return to news
  1. Integrity Infrabuild Developers का IPO खुला, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक पूरी जानकारी

मार्केट न्यूज़

Integrity Infrabuild Developers का IPO खुला, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक पूरी जानकारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 10:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Integrity Infrabuild Developers IPO: इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स के आईपीओ के तहत 12 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है।

Integrity Infrabuild Developers IPO: निवेशक इसमें 15 मई तक निवेश कर सकेंगे।

Integrity Infrabuild Developers IPO: निवेशक इसमें 15 मई तक निवेश कर सकेंगे।

Integrity Infrabuild Developers IPO: इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स का आईपीओ आज 13 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 12 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशक इसमें 15 मई तक निवेश कर सकेंगे। आईपीओ के लिए 100 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Integrity Infrabuild Developers IPO के बारे में

इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स के आईपीओ के तहत 12 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। अपर बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 1,20,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के प्रमोटर केयूरकुमार शेठ, राजेंद्रकुमार शेठ और दिशा केयूरकुमार शेठ हैं।

Integrity Infrabuild Developers IPO के जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 16 मई को होगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 20 मई तय की गई है।

कंपनी ने नेट ऑफर का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष हिस्सा अन्य इनवेस्टर कैटेगरी के लिए आरक्षित रखा है। आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर आर्यमन कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड है।

Integrity Infrabuild कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक अतिरिक्त डेवलपमेंट फैसिलिटी स्थापित करने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर किया जाएगा। कंपनी डेटा सेंटर में सर्वर, GPU और स्टोरेज सिस्टम खरीदने में निवेश करेगी।

इसके अलावा, बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केट इनिशिएटिव को फंड देने, हायरिंग के माध्यम से मौजूदा प्रोडक्ट्स को बढ़ाने, बनाए रखने और अपग्रेड करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी पैसों का उपयोग होगा।

Integrity Infrabuild का बिजनेस

इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स एक इंटीग्रेटेड सिविल कॉन्ट्रैक्ट फर्म है, जो सड़क और पुल निर्माण सहित सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी को गुजरात सरकार के साथ क्लास-ए कॉन्ट्रैक्टर के रूप में रजिस्टर किया गया है। मार्च 2025 तक, इसके पास ₹205.98 करोड़ की ऑर्डर बुक है।

Integrity Infrabuild का फाइनेंशियल (करोड़ रुपये में)

पीरियडदिसंबर 2024मार्च 2024मार्च 2023मार्च 2022
एसेट्स33.35 करोड़20.68 करोड़15.25 करोड़13.06 करोड़
रेवेन्यू68.97 करोड़64.63 करोड़45.23 करोड़33.48 करोड़
PAT1.94 करोड़0.95 करोड़0.29 करोड़0.30 करोड़
नेट वर्थ4.56 करोड़3.10 करोड़1.78 करोड़2.55 करोड़
रिजर्व एंड सरप्लस1.46 करोड़0.000.000.00
कुल उधार12.86 करोड़11.17 करोड़5.22 करोड़6.51 करोड़
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख