मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 10:13 IST
सारांश
Infosys Q4FY25 Earnings Report: इन्फोसिस के नतीजों के पहले अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईटी कंपनी की कमाई फ्लैट हो सकती है। चौथी तिमाही के नतीजे आने के पहले कंपनी की परफॉर्मेंस पर निवेशकों की निगाहें टिकी हैं। अगर कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड देने का फैसला करती है, तो इसका ऐलान भी गुरुवार को हो सकता है।
शेयर सूची
FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.61% बढ़ा था।
Infosys मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही के दौरान अपनी कमाई और नफे-नुकसान का ब्योरा गुरुवार दोपहर 3:45 बजे जारी कर सकती है। इसके साथ ही अगर कंपनी का बोर्ड शेयरधारकों को डिविडेंड देने का फैसला करता है, तो इसका ऐलान भी आज किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चौथी तिमाही में इन्फोसिस की कमाई में वृद्धि फ्लैट रह सकती है। वहीं, इसके नेट प्रॉफिट की ग्रोथ भी सिंगल डिजिट में ही सीमित रहने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
जानकारों का मानना है कि इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट ₹6,480 से ₹7,250 करोड़ के बीच रह सकता है यानी पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में इसके 9 15% तक नीचे जाने की संभावना है। वहीं, दिसंबर में खत्म हुई तिमाही की तुलना में इस बार कंपनी का नेट प्रॉफिट 4-6% से बढ़ सकता है।
पहले की परफॉर्मेंस की बात करें तो दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6,822 करोड़ रहा था जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹7,975 करोड़ था।
इन्फोसिस की मार्च की तिमाही में कमाई और मुनाफे को लेकर कमजोर उम्मीदों के पीछे इस तिमाही के दौरान वेतन में वृद्धि से लेकर डिमांड में कमी तक को वजह माना जा रहा है। कंपनी का EBIT मार्जिन भी 60-70 बेसिस पॉइंट नीचे 20.5 से 20.9% की रेंज में रहने की संभावना है।
निवेशकों को उम्मीद रहेगी कि नया वित्त वर्ष शुरू होने के बाद इन्फोसिस की कमाई रफ्तार पकड़ेगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक FY26 में कंपनी के रेवेन्यू गाइडेंस में इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं, चौथी तिमाही के दौरान मिलीं नई डील्स और अमेरिकी टैरिफ के असर के चलते मंदी की आशंकाओं के तहत भी कंपनी की परफॉर्मेंस पर निगाहें टिकी रहेंगी।
इन्फोसिस के वित्तीय नतीजे सामने आने के पहले शेयर बाजार में इसके स्टॉक्स में भी गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10:10 बजे इन्फोसिस के शेयर 2.29% की गिरावट के साथ ₹1,380.70 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी के शेयर्स ₹1,413.10 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख