मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 16:52 IST
सारांश
Infosys Q4FY25 Financial Results: इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 12% की गिरावट दर्ज की है। पहले से अटकलें लगाई जा रही थीं कि डिमांड गिरने और वेतन वृद्धि के चलते कंपनी के वित्तीय नतीजे सामान्य ही रहेंगे।
शेयर सूची
Infosys बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी है, जो दुनियाभर में डिजिटल सेवाएं और बिजनेस कंसल्टिंग सर्विसेज देती है।
मार्च में खत्म हुई तिमाही में इन्फोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹7,033 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह ₹7,969 करोड़ था। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पिछली तिमाही की तुलना में में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.33% बढ़ा है।
वहीं, ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी में 7.91% का इजाफा हुआ और यह FY25 की आखिरी तिमाही में ₹40,925 करोड़ पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह ₹37,923 करोड़ थी। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की तुलना में इसमें 2% की गिरावट दर्ज की गई है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान इन्फोसिस का ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले साल की तुलना में 50 बेसिस पॉइंट ज्यादा 21.1% रहा।
कमाई का ब्योरा देने के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। इन्फोसिस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर इक्विटी शेयर पर ₹22 डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है।
फाइनल डिविडेंड के लिए रेकॉर्ड डेट 30 मई, 2025 तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान 30 जून, 2025 को किया जाएगा। कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग भी 30 मई तो होगी।
नतीजे आने के पहले शाम करीब 4 बजे इन्फोसिस के शेयर कुछ बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर्स 0.45% के इजाफे के साथ ₹1,419.50 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। एक दिन पहले बुधवार को ये ₹1,413.10 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
वहीं, कंपनी ने गुरुवार को MRE Consulting Ltd. का अधिग3हण करने के लिए समझौते का ऐलान भी किया है। MRE Consulting Ltd एक टेक्नॉलजी और बिजनेस कंसल्टिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी है।
इन्फोसिस का कहना है कि इस रणनीतिक निवेश की ताकत से वह नई क्षमताएं विकसित कर सकेगी। खासकर ऊर्जा के क्षेत्र में उसे ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में मदद मिलेगी।
एक दिन पहले इन्फोसिस ने ऐलान किया था कि वह टेलिकम्यूनिकेशन्स और डिजिटल सर्विसेज कंपनी Spark New Zealand के साथ पार्टनरशिप करने जा रही है। इसके जरिए डिजिटल ट्रांसफर्मेशन का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की जाएगी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख