return to news
  1. Infosys से लेकर Jio Financial Services तक… किन कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें सबकुछ

मार्केट न्यूज़

Infosys से लेकर Jio Financial Services तक… किन कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें सबकुछ

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 06:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर का रिजल्ट आ चुका है। इनमें से किस कंपनी ने कितने डिविडेंड का ऐलान किया और उनकी रिकॉर्ड डेट्स क्या हैं, चलिए एक नजर डालते हैं।

डिविडेंड

किन कंपनियों ने किया है डिविडेंड का ऐलान?

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे यानी कि आखिरी क्वॉर्टर के रिजल्ट्स आने शुरू हो चुके हैं और हर दिन ही किसी ना किसी बड़ी कंपनी का चौथे तिमाही का नतीजा सामने आ ही रहा है। इस बीच लोगों की नजर कंपनियों के डिविडेंड ऐलान पर भी टिकी हुई है। इंफोसिस, विप्रो जैसी बड़ी आईटी कंपनियों ने अपने चौथे तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है, इसके अलावा टाटा एलेक्सी और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का भी पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर का रिजल्ट आ चुका है। इनमें से किस कंपनी ने कितने डिविडेंड का ऐलान किया और उनकी रिकॉर्ड डेट्स क्या हैं, चलिए एक नजर डालते हैं।

Infosys Dividend की रिकॉर्ड डेट

इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी सेक्टर में भारत दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित करके हलचल मचा दी है, जो लगभग 10 सालों में सबसे अधिक है। यह मार्च 2025 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने Q4 रिजल्ट्स के तुरंत बाद आया है। इस लेटेस्ट पेआउट के साथ, साल के लिए कंपनी का कुल डिविडेंड 43 रुपये प्रति शेयर है, जिसमें पहले घोषित 21 रुपये का इंटरिम डिविडेंड भी शामिल है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई है, जबकि एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) 25 जून को निर्धारित है, और इस साल डिविडेंड का भुगतान 30 जून को किया जाएगा।

**Tata Elxsi Dividend **

Tata Elxsi ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी किया नहीं है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार, यह सिर्फ इसकी तकनीक ही नहीं है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही रही है, बल्कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 75 रुपये प्रति शेयर के बड़े डिविडेंड की घोषणा की है, जो अब तक का उसका सबसे ज्यादा भुगतान है। यह पिछले साल के 70 रुपये प्रति शेयर और इस साल के 60.60 रुपये से काफी ज्यादा है। चौथे क्वार्टर के नतीजों के साथ ही, कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट और पेआउट डेट का ऐलान एजीएम के बाद किया जाएगा।

Wipro Dividend को लेकर कोई नया ऐलान नहीं

Wipro ने अपने Q4 नतीजों के साथ कोई नया डिविडेंड घोषित नहीं किया। इसके बजाय, इसने घोषणा की कि जनवरी 2025 में घोषित 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड माना जाएगा। टेक दिग्गज ने 6 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो पहले ही इंटरिम डिविडेंड के रूप में दिया जा चुका है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 थी।

Jio Financial Services Dividend

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज UPI पेमेंट, इंश्योरेंस, लोन और अन्य डिजिटल सर्विसेज देती है। इसने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए .50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है। फिलहाल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और पेआउट डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख