मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 08:43 IST
सारांश
Infonative Solutions IPO: अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक सकते हैं। इसके लिए आपको BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां हमने इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।
Infonative Solutions IPO: यह पब्लिक इश्यू कुल 4.35 गुना सब्सक्राइब हो गया।
अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक सकते हैं। इसके लिए आपको BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां हमने इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।
BSE के आंकड़ों के अनुसार Infonative Solutions का आईपीओ कुल 4.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 4.25 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 1.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा सबसे अधिक 18.57 गुना भर गया।
इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस का आईपीओ 28 मार्च से 3 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके लिए प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। आईपीओ का इश्यू साइज 24.71 करोड़ रुपये है। इसके तहत 31.28 लाख नए शेयर जारी किए गए, जबकि इसमें OFS नहीं था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होनी है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख