मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 15:06 IST
सारांश
Indira IVF Hospital IPO: सेबी को 13 फरवरी को इस आईपीओ से जुड़े पेपर प्राप्त हुए। हालांकि, मार्केट रेगुलेटर के अनुसार इंदिरा IVF हॉस्पिटल लिमिटेड ने बिना कोई कारण बताए 19 मार्च 2025 को ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट वापस ले लिया। इंदिरा IVF का इश्यू साइज लगभग 3500 करोड़ रुपये होने का अनुमान था।
Indira IVF Hospital IPO: इन आईपीओ पेपर्स को कॉन्फिडेंशियल रूट से दाखिल किया गया था।
सेबी को 13 फरवरी को इस आईपीओ से जुड़े पेपर प्राप्त हुए। हालांकि, मार्केट रेगुलेटर के अनुसार इंदिरा IVF हॉस्पिटल लिमिटेड ने बिना कोई कारण बताए 19 मार्च 2025 को ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट वापस ले लिया।
कॉन्फिडेंशियल रूट के तहत कंपनी को अपने आईपीओ से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा, प्री-फाइलिंग DRHP इस बात की गारंटी नहीं देता है कि कंपनी निश्चित रूप से आईपीओ जारी करेगी।
इसके पहले हाल ही में PhysicsWallah ने भी कॉन्फिडेंशियल रूट के जरिए आईपीओ कागजात दाखिल किए हैं। कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग प्रक्रिया के तहत कंपनी को यह सुविधा मिलती है कि वह कंपटीटर्स से अपनी सेंसेटिव वित्तीय जानकारी और अन्य डिटेल का खुलासा किए बिना प्रक्रिया पूरी कर सकती है।
पिछले साल Swiggy और Vishal Mega Mart ने भी इसी तरीके से अपने IPO को बाजार में उतारा था। इससे पहले, ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर OYO ने 2023 में गोपनीय फाइलिंग का तरीका अपनाया था, लेकिन उसने अपने शेयर बाजार में नहीं उतारे। Tata Play (पहले Tata Sky) भारत की पहली कंपनी थी, जिसने दिसंबर 2022 में गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए और अप्रैल 2023 में सेबी से मंजूरी मिली, लेकिन उसने भी सार्वजनिक रूप से शेयर जारी नहीं किए।
सेबी ने 19 मार्च को टेक बेस्ड एग्रीकल्चर सर्विसेज प्रावाइडर एग्रीवेयरहाउसिंग एंड कोलैटरल मैनेजमेंट लिमिटेड के आईपीओ कागजात लौटा दिए। कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 450 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और प्रमोटरों और एक निवेशक द्वारा 2.69 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख