return to news
  1. IndiGo के शेयर एक महीने में 13% भागे, क्या है इस उछाल की बड़ी वजहें?

मार्केट न्यूज़

IndiGo के शेयर एक महीने में 13% भागे, क्या है इस उछाल की बड़ी वजहें?

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 20, 2025, 13:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IndiGo का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक अपनी अंतरराष्ट्रीय क्षमता को 40% तक बढ़ाना है। यह अपने मजबूत घरेलू नेटवर्क से आगे बढ़कर, लॉन्ग रेंज एयरक्राफ्ट और कोडशेयर पार्टनरशिप के जरिए कम सेवा वाले इंटरनेशनल रूट्स पर फोकस कर रहा है, जिससे यह इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए पसंदीदा एयरलाइन बन सके।

शेयर सूची

आज की तेजी के साथ IndiGo का मार्केट कैप बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

आज की तेजी के साथ IndiGo का मार्केट कैप बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

IndiGo share price: इंडिगो एयरलाइन ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में आज 20 मार्च को 4 फीसदी से अधिक की रैली आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.71 फीसदी बढ़कर 5063.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 5187 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया।

आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 3,184.10 रुपये है। पिछले एक महीने में इंडिगो के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है। यह निफ्टी 50 इंडेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन है, जो इसी अवधि में सिर्फ 0.6 फीसदी बढ़ा है।

IndiGo में तेजी की क्या है वजहें?

इंडिगो एयरलाइन ने अगले 5 साल में अपनी क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। इसके चलते ज्यादातर एक्सर्ट्स इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं।

इंडिगो का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक अपनी अंतरराष्ट्रीय क्षमता को 40% तक बढ़ाना है। यह अपने मजबूत घरेलू नेटवर्क से आगे बढ़कर, लॉन्ग रेंज एयरक्राफ्ट और कोडशेयर पार्टनरशिप के जरिए कम सेवा वाले इंटरनेशनल रूट्स पर फोकस कर रहा है, जिससे यह इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए पसंदीदा एयरलाइन बन सके।

एनालिस्ट्स ने इंडिगो की मजबूत कैश रिजर्व को एक बड़ी ताकत बताया है, जिससे एयरलाइन को नई योजनाओं, डिजिटल बदलाव, वैश्विक विस्तार और शेयरधारकों को लाभ देने में मदद मिलेगी। एयरलाइन का बड़ा घरेलू नेटवर्क यह सुनिश्चित करता है कि अधिकांश भारतीय एक ही दिन में यात्रा पूरी कर सकें।

विमानन क्षेत्र में IndiGo का दबदबा

इंडिगो भारतीय विमानन क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए हुए है और जनवरी 2025 में इसका बाजार हिस्सा बढ़कर 65.2% हो गया है। यह मासिक आधार पर 80 बेसिस पॉइंट की वृद्धि है, जिससे यह साबित होता है कि घरेलू बाजार में इसकी स्थिति काफी मजबूत है।

इंधन की लागत, जो एयरलाइन के मुनाफे के लिए बहुत अहम होती है, मार्च 2025 में लगभग स्थिर रहने की संभावना है। विश्लेषकों का अनुमान है कि कच्चे तेल की कीमतों में मासिक आधार पर 4% की गिरावट होगी, लेकिन जेट फ्यूल की कीमतों में 18% की वृद्धि और कमजोर रुपये के असर से यह संतुलित हो जाएगी।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख