मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 09:30 IST
सारांश
Indian Hotels ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹522 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹418 करोड़ से 25 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
शेयर सूची
मार्च तिमाही में Indian Hotels का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर ₹2487 करोड़ हो गया।
दरअसल, कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹522 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹418 करोड़ से 25 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
मार्च तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर ₹2487 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹1951 करोड़ था। कंपनी का EBITDA, जिसे ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी कहते हैं, मार्च तिमाही में 30% बढ़कर ₹918.74 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹706 करोड़ था।
तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन 36.19% से बढ़कर 36.94% हो गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹2.25 के डिविडेंड की सिफारिश की है।
इंडियन होटल्स कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत चटवाल ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में ₹1,200 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी। यह निवेश होटल्स की मरम्मत, सुधार और नए प्रोजेक्ट्स (ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स) पर किया जाएगा। इसका मुख्य फोकस ‘ताज’ ब्रांड को और मजबूत बनाना और डिजिटल सेवाओं को बेहतर करना है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख