return to news
  1. Indian Hotels के शेयर 3% लुढ़के, निवेशकों को रास नहीं आया Q4 रिजल्ट

मार्केट न्यूज़

Indian Hotels के शेयर 3% लुढ़के, निवेशकों को रास नहीं आया Q4 रिजल्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Indian Hotels ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹522 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹418 करोड़ से 25 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

शेयर सूची

मार्च तिमाही में Indian Hotels का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर ₹2487 करोड़ हो गया।

मार्च तिमाही में Indian Hotels का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर ₹2487 करोड़ हो गया।

Indian Hotels share price: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 6 मई को बिकवाली हो रही है। इस समय यह स्टॉक करीब 3 फीसदी टूटकर 778.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.10 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 894.15 रुपये और 52-वीक लो 507.45 रुपये है।

Indian Hotels के तिमाही नतीजे

दरअसल, कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹522 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹418 करोड़ से 25 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

मार्च तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर ₹2487 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹1951 करोड़ था। कंपनी का EBITDA, जिसे ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी कहते हैं, मार्च तिमाही में 30% बढ़कर ₹918.74 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹706 करोड़ था।

तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन 36.19% से बढ़कर 36.94% हो गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹2.25 के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Indian Hotels की निवेश योजना

इंडियन होटल्स कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत चटवाल ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में ₹1,200 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी। यह निवेश होटल्स की मरम्मत, सुधार और नए प्रोजेक्ट्स (ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स) पर किया जाएगा। इसका मुख्य फोकस ‘ताज’ ब्रांड को और मजबूत बनाना और डिजिटल सेवाओं को बेहतर करना है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख