मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 16:32 IST
सारांश
ICICI Bank का ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो 31 मार्च 2025 तक घटकर 1.67 फीसदी रह गया, जो एक तिमाही पहले 1.96 फीसदी और एक साल पहले 2.16 फीसदी था। बैंक ने बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं।
शेयर सूची
जनवरी-मार्च तिमाही में ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है।
ICICI Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 11% बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच, पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 15.5% बढ़कर 47,227 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q4FY25 में 4.41% रहा, जबकि Q3FY25 में यह 4.25% और Q4FY24 में 4.40% था। पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए, NIM 4.32% था।
बैंक की कुल डिपॉजिट 31 मार्च, 2025 तक सालाना आधार पर 14% बढ़कर 16.10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि एवरेज डिपॉजिट Q4FY25 में 11.4% बढ़कर 14.86 लाख करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान एवरेज CASA (करेंट और सेविंग अकाउंट) रेशियो 38.4% रहा।
उधारी के मामले में, घरेलू लोन पोर्टफोलियो 13.9% की सालाना बढ़त के साथ लगभग ₹13.11 लाख करोड़ तक पहुंच गया। रिटेल लोन पोर्टफोलियो में भी 8.9% की सालाना और 2% की तिमाही बढ़ोतरी हुई, और इसका कुल लोन पोर्टफोलियो में हिस्सा 52.4% रहा। टैक्स को छोड़कर प्रोविजन Q4FY25 में ₹891 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹718 करोड़ और पिछली तिमाही में ₹1,227 करोड़ था।
ICICI Bank का ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो 31 मार्च 2025 तक घटकर 1.67 फीसदी रह गया, जो एक तिमाही पहले 1.96 फीसदी और एक साल पहले 2.16 फीसदी था। इसी तरह, बैंक का नेट NPA रेशियो मार्च तिमाही में 0.39 फीसदी रहा, जबकि एक तिमाही पहले यह 0.42 फीसदी था और एक साल पहले यह 0.42 फीसदी था।
ग्रॉस एनपीए 31 मार्च 2025 तक घटकर 24,166.18 करोड़ रुपये रह गया, जबकि 31 दिसंबर 2024 को यह 27,745.33 करोड़ रुपये और 31 मार्च 2024 को 27,961.68 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए प्रोविजन पिछले साल की समान अवधि के 718.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 890.7 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना 24 फीसदी अधिक है।
ICICI Bank ने कुल कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो 16.55% बताया और नॉन-परफॉर्मिंग लोन पर प्रोविजनिंग कवरेज रेशियो 76.2% रहा। इसके शेयरों में बीते 17 अप्रैल को 3.73 फीसदी की तेजी रही और यह 1407 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख