return to news
  1. HPCL को Q4FY25 में 26% ज्यादा मुनाफा, डिविडेंड के ऐलान के बाद आज सुधरेगी शेयर्स की चाल?

मार्केट न्यूज़

HPCL को Q4FY25 में 26% ज्यादा मुनाफा, डिविडेंड के ऐलान के बाद आज सुधरेगी शेयर्स की चाल?

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 08:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HPCL Q4 Financial results: पब्लिक सेक्टर कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान उसके घाटे में 26% का उछाल आया है। इसके अलावा कंपनी ने ₹10.50 के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। नतीजे आने के बाद अब बुधवार को कंपनी के शेयर्स पर बाजार का फोकस रहेगा।

शेयर सूची

HPCL को ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन के चलते चौथी तिमाही में हुआ फायदा।

HPCL को ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन के चलते चौथी तिमाही में हुआ फायदा।

Hindustan Petroleum Corporation Ltd. Share Price Today: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद स्टॉक मार्केट में बुधवार को इसके शेयर्स पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी। HPCL ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि मार्च में खत्म हुई तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26% बढ़ा है।

इस दौरान HPCL का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹3,415.44 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹2,709.31 करोड़ था। कंपनी का मुनाफा पिछली (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के ₹2,543.65 करोड़ की तुलना में भी बढ़ा है।

ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन ने बकाया LPG सब्सिडी को खत्म करने में मदद की, जिससे इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। दो तेल रिफाइनरियों का संचालन करने वाली HPCL ने मार्च तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर $8.44 कमाए, जबकि एक साल पहले इसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन $6.96 अमेरिकी प्रति बैरल था।

घरेलू रसोई गैस (LPG) पर ₹3,295.6 करोड़ की बकाया सब्सिडी के बावजूद कंपनी के प्रॉफिट में वृद्धि हुई। HPCL और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने एलपीजी को उत्पादन लागत से काफी कम कीमत पर बेचा। इस अंतर को सरकार द्वारा सब्सिडी के माध्यम से पूरा किया जाना था, लेकिन सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कोई सब्सिडी नहीं दी है।

कंपनी ने बयान में कहा, 'मार्च तिमाही में बहुत मजबूत परिचालन प्रदर्शन देखने को मिला। रिफाइनरियों ने 67.4 लाख टन का अबतक का सबसे बेहतर तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया। विपणन खंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए घरेलू बिक्री की मात्रा में 2.7% की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो उद्योग की 2.4% की वृद्धि दर से अधिक है।'

तिमाही के दौरान, HPCL ने गुजरात के छारा में 50 लाख टन सालाना के एलएनजी आयात टर्मिनल पर परिचालन शुरू किया। तेल की कम कीमतों के कारण कंपनी की परिचालन आय मार्च तिमाही में घटकर ₹1.18 लाख करोड़ रह गई, जो मार्च में ₹1.21 लाख करोड़ थी।

HPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY25 के लिए शेयरधारकों को ₹10 के हर इक्विटी शेयर पर ₹10.50 फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव भी दिया है। इसके लिए 14 अगस्त, 2025 की रेकॉर्ड डेट तय की गई है।

HPCL के शेयर्स मंगलवार को घाटे में चल रहे थे। दिन का कारोबार खत्म होने पर ये 3.18% की गिरावट के साथ ₹396.80 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। बुधवार को बाजार खुलने के बाद HPCL के शेयर्स पर फोकस बना रहेगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख