return to news
  1. Rikhav Securities Ltd IPO: शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट आज, BSE, Link Intime India पर यूं चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Rikhav Securities Ltd IPO: शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट आज, BSE, Link Intime India पर यूं चेक करें स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 20, 2025, 10:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Rikhav Securities IPO Ltd: Rikhav Securities के ₹88 करोड़ के आईपीओ में 83.28 लाख नए शेयर ऑफर पर हैं जबकि 20 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल पर हैं।

कंपनी के IPO पर देखने को मिला था निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स

कंपनी के IPO पर देखने को मिला था निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स

फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Rikhav Securities के IPO पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है। अब सोमवार, 20 जनवरी को इसके शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा। कंपनी के शेयर्स बुधवार 22 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

इससे पहले कंपनी को निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था जब इसके लिए 307 गुना बोली लगी थी। जिन निवेशकों की बोली सफल रही है, उन्हें इसकी जानकारी मेसेज और ईमेल पर दे दी जाएगी। इसके अलावा BSE और ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर इसे ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है।

BSE की वेबसाइट पर यूं चेक करें Rikhav Securities IPO का अलॉटमेंट स्टेटस-

-BSE आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।

-इशू नेम की लिस्ट में से Rikhav Securities Ltd सिलेक्ट करें।

-अपनी PAN डीटेल्स या IPO ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।

-कैप्चा वेरिफाई करके सर्च बटनपर क्लिक करें।

ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India पर यूं चेक करें अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस-

-Link Intime India की वेबसाइट पर जाएं।

-होम पेज पर पब्लिक इशूज पर क्लिक करें।

-ड्रॉपडाउन में से Rikhav Securities Ltd सिलेक्ट करें।

-अपनी PAN डीटेल्स, आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट (DP ID/क्लाइंट आईडी) या अकाउंट नंबर/IFSC कोड एंटर करें।

-सबमिट पर क्लिक करें।

IPO डीटेल्स

Rikhav Securities के ₹88 करोड़ के आईपीओ में 83.28 लाख नए शेयर ऑफर पर हैं जबकि 20 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल पर हैं। OFS के हिस्से का कैपिटल प्रमोटर्स को मिलेगा, कंपनी को नहीं। इस बुक बिल्डिंग इशू के लिए प्राइस बैंड ₹82- ₹86 प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1600 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कीमत ₹1,37,600 है।

निवेशकों का रिस्पॉन्स

Rikhav Securities IPO में पब्लिक बुकिंग के दौरान 68 लाख शेयर्स के बदले 211 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी। गैर-संस्थागत निवेशकों ने ताबड़तोड़ 616.42 गुना बोली लगाई जबकि खुदरा निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए गए हिस्से पर 251.36 गुना बुकिंग की।

क्या करती है कंपनी?

ब्रोकरेज, निवेश और बैंकिंग की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Rikhav Securities Ltd इक्विटी ब्रोकिंग, कैश डिलिवरी, इंट्रा-डे ट्रेडिंग, फ्यूचर और ऑप्शन सर्विसेज में ऑपरेट करती है। यह नई लिस्टेड कंपनियों को प्राइस डिस्कवरी और ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करती है जिससे उन्हें अपनी सिक्यॉरिटीज खरीदने-बेचने में आसानी होती है।

क्या होगा कैपिटल का?

Rikhav Securities Ltd इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को फंड करने में, कैपिटल खर्चों को पूरा करने में और सामान्यों कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख