मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 11:27 IST
सारांश
Hotel Stocks: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की उम्मीद है। यही वजह है कि इन शेयरों में आज उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का असर सबसे ज्यादा हॉस्पिटैलिटी बिजनेस पर देखा गया।
शेयर सूची
Hotel Stocks: Indian Hotels Company के शेयर 6.30 फीसदी उछलकर 764.15 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा, EIH का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 365.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। वहीं, Chalet Hotels भी 6.53 फीसदी बढ़कर 850 पर है। वहीं, Interglobe Aviation के शेयरों में 7.50 फीसदी की बढ़त है। वहीं, SpiceJet में 6.74 फीसदी और IRCTC में 4 फीसदी की तेजी है।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की उम्मीद है। यही वजह है कि इन शेयरों में आज उछाल देखने को मिल रहा है।
पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का असर सबसे ज्यादा हॉस्पिटैलिटी बिजनेस पर देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में पिछले एक हफ्ते में 50% से ज्यादा होटल बुकिंग रद्द हुई हैं। इस दौरान कंपनियों ने लोगों को यात्रा न करने की भी सलाह दी।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटैलिटी बिजनेस के अधिकारियों ने कहा कि बुकिंग रद्द होने और नए कमरे बुक होने में कमी के कारण मई में होटलों के बिजनेस में 40% की गिरावट आ सकती है।
शेयर बाजार में जबरदस्त रैली के बीच होटल स्टॉक्स के अलावा आज और भी अन्य सेक्टर्स में तेजी है। BSE Sensex आज 2258.94 अंक या 2.84 फीसदी उछलकर 81,713.41 के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 704.05 अंक या 2.93 फीसदी की तेजी है और यह 24,709 पर ट्रेड कर रहा है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख