return to news
  1. Hindware Home के डीमर्जर को बोर्ड की मंजूरी, शेयरों में 11% की रैली

मार्केट न्यूज़

Hindware Home के डीमर्जर को बोर्ड की मंजूरी, शेयरों में 11% की रैली

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 15:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hindware Homes share price: हिंदवेयर होम इनोवेशन के बोर्ड ने दो फर्म के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। इस डीमर्जर के बाद दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियां बनेंगी। इस खबर के बाद आज स्टॉक में खरीदारी देखने को मिल रही है।

शेयर सूची

HINDWAREAP
--
आज की तेजी के साथ Hindware Homes का मार्केट कैप बढ़कर 1,707.64 करोड़ रुपये हो गया है।

आज की तेजी के साथ Hindware Homes का मार्केट कैप बढ़कर 1,707.64 करोड़ रुपये हो गया है।

Hindware Home Innovation share: हिंदवेयर होम इनोवेशन लिमिटेड के शेयरों में आज 28 मार्च को 11 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.34 फीसदी बढ़कर 204.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,707.64 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 462.64 रुपये और 52-वीक लो 178.15 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 56 फीसदी नीचे है।

Hindware Homes के डीमर्जर को मंजूरी

दरअसल, हिंदवेयर होम इनोवेशन के बोर्ड ने कंपनी के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। इस डीमर्जर के बाद दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियां बनेंगी। इस खबर के बाद आज स्टॉक में खरीदारी देखने को मिल रही है।

डीमर्जर के बाद पहली कंपनी कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस की होगी, जिसमें किचन अप्लायंसेज, कंज्यूमर अप्लायंसेज, फिक्सचर और फिटिंग्स और वॉटर हीटर शामिल होंगे। दूसरी कंपनी इसके बिल्डिंग प्रोडक्ट बिजनेस की होगी, जिसमें सैनिटरीवेयर, नल, टाइल, प्लास्टिक पाइप और फिटिंग शामिल होंगे।

Hindware Homes का फाइनेंशियल

वित्तीय वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों के लिए, बिल्डिंग प्रोडक्ट बिजनेस ने कंपनी की कुल आय में 85.7 फीसदी का योगदान दिया, जबकि कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस ने शेष 14.3% का योगदान दिया।

बिल्डिंग प्रोडक्ट बिजनेस ने इसी अवधि के लिए ₹68.5 करोड़ का EBIT दर्ज किया, जबकि कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस ने ₹27 करोड़ का EBIT घाटा दर्ज किया। दिसंबर 2024 तक कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस पर ₹8 करोड़ का शुद्ध ऋण है, जबकि बिल्डिंग प्रोडक्ट बिजनेस पर ₹665 करोड़ का शुद्ध ऋण है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख