मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 18:00 IST
सारांश
HDFC Life Q4: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में HDFC Life ने 1,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 1569 करोड़ रुपये से करीब 15 फीसदी अधिक है। चौथी तिमाही में इसका वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) साल-दर-साल 11.5 फीसदी बढ़कर 1,376 करोड़ रुपये हो गया
शेयर सूची
HDFC Life की वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय 23,765 करोड़ रुपये रही।
HDFC Life की वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय 23,765 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,488 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में HDFC Life ने 1,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 1569 करोड़ रुपये से करीब 15 फीसदी अधिक है।
चौथी तिमाही में इसका वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) साल-दर-साल 11.5 फीसदी बढ़कर 1,376 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,234 करोड़ रुपये था। बीमा कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 194 फीसदी रहा, जो एक वर्ष पहले 187 प्रतिशत था।
कंपनी का एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 4727 करोड़ रुपये की तुलना में 10 फीसदी बढ़कर 5,186 करोड़ रुपये हो गया।
HDFC Life के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। बोर्ड ने 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 2.10 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 20 जून 2025 को तय की गई है। फाइनल डिविडेंड का भुगतान 21 जुलाई 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
HDFC Life Insurance के शेयरों में आज 0.57 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक BSE पर 720.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख