return to news
  1. HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank आज जारी करेंगी Q4FY25 का रिपोर्ट कार्ड, कैसी थी पिछली परफॉर्मेंस?

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank आज जारी करेंगी Q4FY25 का रिपोर्ट कार्ड, कैसी थी पिछली परफॉर्मेंस?

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 06:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank के Q4FY25 के वित्तीय नतीजे आज आने वाले हैं। तीनों बड़े बैंकों की वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में आमदनी और मुनाफे पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी। शनिवार को इन तीनों के अलावा 2 और कंपनियां- Mid East Portfolio Management Ltd और Integra Capital Ltd- अपनी वित्तीय रिपोर्ट जारी करेंगी ।

HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank... तीनों की Q4FY25 रिपोर्ट पर होगी बाजार की नजर।

HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank... तीनों की Q4FY25 रिपोर्ट पर होगी बाजार की नजर।

Q4FY25 Financial Results (April 19): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही में अपनी वित्तीय रिपोर्ट जारी करने के लिए 5 और कंपनियां तैयार हैं। शनिवार 19 अप्रैल को जनवरी-मार्च की तिमाही की आमदनी और नफे-नुकसान का लेखा-जोखा ये कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज को देंगी।

इनमें भारत के तीन बड़े बैंक- HDFC Bank, ICICI Bank और Yes Bank शामिल हैं। इनके अलावा Mid East Portfolio Management Ltd और Integra Capital Ltd भी शनिवार को Q4FY25 की अपनी कमाई का ब्योरा देंगी। यूं तो शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज बंद रहते हैं लेकिन निवेशकों की निगाहें इन नतीजों पर टिकी रहेंगी।

शनिवार को नतीजे जारी होने के पहले यहां एक नजर डालते हैं HDFC Bank, ICICI Bank और Yes Bank की पिछली वित्तीय परफॉर्मेंस पर।

HDFC Bank

विवरणQ3FY25Q4FY24
नेट प्रॉफिट₹16,735.5₹16,511
नेट प्रॉफिट में इजाफा (YoY)2.2%37%
नेट इंटरेस्ट इनकम₹30,655₹29,077
नेट इंटरेस्ट इनकम में इजाफा (YoY)7.6%29%

ICICI Bank

विवरणQ3FY25Q4FY24
नेट प्रॉफिट₹11,792₹10,708
नेट प्रॉफिट में इजाफा (YoY)14.8%17.4%
नेट इंटरेस्ट इनकम₹20,371₹19,093
नेट इंटरेस्ट इनकम में इजाफा (YoY)9.1%8%

Yes Bank

विवरणQ3FY25Q4FY24
नेट प्रॉफिट₹612.3₹454
नेट प्रॉफिट में इजाफा (YoY)165%124%
नेट इंटरेस्ट इनकम₹2,223.5₹2,153
नेट इंटरेस्ट इनकम में इजाफा (YoY)10.2%2.3%

शेयर्स पर होगा फोकस

भारत के इन तीन बड़े बैंकों की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर इनके स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। नतीजों के पहले शुक्रवार को तीनों बैंकों के शेयर्स ऊपर की ओर चढ़ रहे थे।

HDFC Bank 1.53% के इजाफे के साथ ₹1,906.70 प्रति शेयर, Yes Bank 1.23% की बढ़त के साथ ₹18.09 प्रति शेयर और ICICI Bank 3.71% की बढ़त के साथ ₹1,406.70 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

HDFC Life, AMC का मुनाफा बढ़ा

इसके पहले गुरुवार को HDFC Life Insurance ने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया था कि उसका नेट प्रॉफिट में 16% बढ़ा है। कंपनी ने जनवरी से मार्च की तिमाही में 477 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 412 करोड़ रुपये था।

HDFC Life की वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय 23,765 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,488 करोड़ रुपये थी।

वहीं, HDFC Asset Management Company (AMC) का मार्च की तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने इस अवधि में 638 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 541 करोड़ रुपये था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख