return to news
  1. HDFC Bank Q4: कैसे रहेंगे मार्च तिमाही के आंकड़े? रिजल्ट से पहले जान लें ये 6 जरूरी फैक्टर्स

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank Q4: कैसे रहेंगे मार्च तिमाही के आंकड़े? रिजल्ट से पहले जान लें ये 6 जरूरी फैक्टर्स

Upstox

4 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 10:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) में सालाना 5.8% की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, इसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 3.3% की वृद्धि हो सकती है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पिछली तिमाही से काफी हद तक स्थिर रहने की उम्मीद है।

शेयर सूची

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HDFC Bank की अर्निंग में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HDFC Bank की अर्निंग में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।

HDFC Bank Q4 Preview: बैंकिंग सेक्टर के लिए आज 19 अप्रैल बड़ा दिन है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर HDFC Bank अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HDFC Bank की अर्निंग में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। बैंक के शेयरों में हाल ही में मजबूत तेजी देखने को मिली है। बीते 17 अप्रैल को इसके शेयर 1.53 फीसदी बढ़कर 1906.55 रुपये के भाव पर बंद हुए।

1. HDFC Bank की कमाई में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) में सालाना 5.8% की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, इसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 3.3% की वृद्धि हो सकती है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पिछली तिमाही से काफी हद तक स्थिर रहने की उम्मीद है।

2. HDFC Bank के नतीजों को लेकर ये है अनुमान

  • नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹30,769 करोड़ होने का अनुमान है, जो सालाना 5.8% अधिक है। PAT 3.3% सालाना बढ़कर ₹17,058 करोड़ होने की उम्मीद है।
  • Q3FY25 में 3.43% की तुलना में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) काफी हद तक फ्लैट देखा गया है। क्रमिक रूप से स्लिपेज बढ़ सकते हैं। क्रेडिट कॉस्ट में सुधार की उम्मीद है।
  • उम्मीद जताई जा रही है कि HDFC Bank पिछली चार तिमाहियों में अपनी सबसे मजबूत तिमाही डिपॉजिट ग्रोथ और जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए पांच तिमाहियों में सबसे बेहतर लोन ग्रोथ दर्ज करेगा।
  • कुल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 14.1% और तिमाही आधार पर 5.9% की वृद्धि के साथ 27.1 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि देखी जा रही है। एडवांसेज में सालाना आधार पर 5.4% और तिमाही आधार पर 4% की वृद्धि के साथ 26.4 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान है।

3. HDFC Bank Dividend

उम्मीद जताई जा रही है HDFC Bank अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर सकता है। बैंक की एसेट क्वालिटी के स्थिर रहने या थोड़ा सुधार होने का अनुमान है। निवेशकों की नजर लोन ग्रोथ, डिपॉजिट ट्रेंड और ओवरऑल बिजनेस मोमेंटम पर मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर रहेगी।

4. HDFC Bank ने घटाई है सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें

HDFC Bank ने हाल ही में सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की थी। इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है, जिसके बाद नई ब्याज दरें 2.75 प्रतिशत हो गई। RBI ने हाल ही में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी पर ला दिया था। इसके बाद HDFC Bank के अलावा, ICICI Bank समेत कई अन्य बैंकों ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है।

5. HDFC Bank Q3 रिजल्ट

इसके पहले FY25 की दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक ने मजबूत नतीजे जारी किए थे। इस दौरान बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर ₹16,735 करोड़ हो गया। पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा ₹16372 करोड़ रहा था।

इसके अलावा, NII दिसंबर तिमाही के दौरान ₹30,653 करोड़ रही। वहीं, पिछले साल 2024 की दिसंबर तिमाही में यह ₹28,471 करोड़ थी। 31 दिसंबर 2024 तक HDFC Bank का डिपॉजिट ₹25.6 लाख करोड़ रहा। सालाना आधार पर इसमें 15.8% की ग्रोथ देखी गई।

तीसरी तिमाही के दौरान बैंक के एनपीए में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसका ग्रॉस एनपीए 1.36% से बढ़कर 1.42% हो गया। वहीं, नेट एनपीए 0.41% से बढ़कर 0.46% पर पहुंच गया।

6. HDFC Bank के शेयरों का प्रदर्शन

HDFC Bank ने अपने निवेशकों को हाल ही में मजबूत रिटर्न दिया है। इसके शेयर बीते 17 अप्रैल को 1919.35 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14.58 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक लो 1430.15 रुपये है।

पिछले एक महीने में HDFC Bank के शेयरों में 9 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 25 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख