मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 10:22 IST
सारांश
HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) में सालाना 5.8% की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, इसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 3.3% की वृद्धि हो सकती है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पिछली तिमाही से काफी हद तक स्थिर रहने की उम्मीद है।
शेयर सूची
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HDFC Bank की अर्निंग में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) में सालाना 5.8% की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, इसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 3.3% की वृद्धि हो सकती है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पिछली तिमाही से काफी हद तक स्थिर रहने की उम्मीद है।
उम्मीद जताई जा रही है HDFC Bank अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर सकता है। बैंक की एसेट क्वालिटी के स्थिर रहने या थोड़ा सुधार होने का अनुमान है। निवेशकों की नजर लोन ग्रोथ, डिपॉजिट ट्रेंड और ओवरऑल बिजनेस मोमेंटम पर मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर रहेगी।
HDFC Bank ने हाल ही में सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की थी। इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है, जिसके बाद नई ब्याज दरें 2.75 प्रतिशत हो गई। RBI ने हाल ही में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी पर ला दिया था। इसके बाद HDFC Bank के अलावा, ICICI Bank समेत कई अन्य बैंकों ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है।
इसके पहले FY25 की दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक ने मजबूत नतीजे जारी किए थे। इस दौरान बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर ₹16,735 करोड़ हो गया। पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा ₹16372 करोड़ रहा था।
इसके अलावा, NII दिसंबर तिमाही के दौरान ₹30,653 करोड़ रही। वहीं, पिछले साल 2024 की दिसंबर तिमाही में यह ₹28,471 करोड़ थी। 31 दिसंबर 2024 तक HDFC Bank का डिपॉजिट ₹25.6 लाख करोड़ रहा। सालाना आधार पर इसमें 15.8% की ग्रोथ देखी गई।
तीसरी तिमाही के दौरान बैंक के एनपीए में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसका ग्रॉस एनपीए 1.36% से बढ़कर 1.42% हो गया। वहीं, नेट एनपीए 0.41% से बढ़कर 0.46% पर पहुंच गया।
HDFC Bank ने अपने निवेशकों को हाल ही में मजबूत रिटर्न दिया है। इसके शेयर बीते 17 अप्रैल को 1919.35 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14.58 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक लो 1430.15 रुपये है।
पिछले एक महीने में HDFC Bank के शेयरों में 9 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 25 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख