return to news
  1. HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 7% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 7% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 19, 2025, 15:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank Q4 Results: एचडीएफसी बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही में 17,616 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इसने अपने शेयरधारकों के लिए 22 रुपये के डिविडेंड की घोषणा भी की है। बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर हैं।

शेयर सूची

HDFC Bank: जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़ा है।

HDFC Bank: जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़ा है।

HDFC Bank Q4 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर HDFC Bank ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़ा है। बैंक ने इस अवधि में 17,616 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इसने अपने शेयरधारकों के लिए 22 रुपये के डिविडेंड की घोषणा भी की है। बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर हैं।

HDFC Bank के NII में 10% का उछाल

तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले वर्ष की तुलना में 10.3 फीसदी बढ़कर 32,070 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) टोटल एसेट पर 3.54% और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स के आधार पर 3.73% रहा। इनकम टैक्स रिफंड पर 700 करोड़ रुपये के ब्याज को छोड़कर, टोटल एसेट पर कोर NIM 3.46% और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स पर 3.65% था।

एचडीएफसी बैंक का नेट रेवेन्यू Q4FY25 में 44,090 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q4FY24 में यह 47,240 करोड़ रुपये था। अन्य आय (नॉन-इंटरेस्ट रेवेन्यू) 12,030 करोड़ रुपये रही, जिसमें फीस और कमीशन इनकम का योगदान 8,530 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 7,990 करोड़ रुपये था।

प्रोविजन एंड कंटीजेंसी पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 13510 करोड़ रुपये से घटकर Q4FY25 में 3190 करोड़ रुपये रह गया, जिसमें 10,900 करोड़ रुपये के फ्लोटिंग प्रोविजन शामिल थे।

HDFC Bank के डिपॉजिट में 15.8% की ग्रोथ

मार्च तिमाही में HDFC Bank का एवरेज डिपॉजिट 21.83 लाख करोड़ रुपये से 15.8 फीसदी बढ़कर 25.28 लाख करोड़ रुपये हो गया। एवरेज CASA डिपॉजिट 8.29 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही से 5.7% अधिक है।

31 मार्च 2025 तक बैंक का ग्रॉस एडवांस 26.43 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 5.4% अधिक है। ओवरसीज एडवांस में टोटल एडवांस का 1.7% हिस्सा शामिल था। इस बीच, बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो (CAR) 31 मार्च 2025 तक 19.6% रहा, जो एक साल पहले 18.8% था।

HDFC Bank देगी 22 रुपये का डिविडेंड

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये डिविडेंड की सिफारिश की है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 27 जून 2025 है। नतीजों से पहले, एचडीएफसी बैंक के शेयर गुरुवार को NSE पर 1.48 फीसदी बढ़कर 1,905.8 रुपये पर बंद हुए।

HDFC Bank की एसेट क्वालिटी

31 मार्च 2025 तक HDFC Bank का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो घटकर 1.33 फीसदी रह गया, जबकि 31 दिसंबर, 2024 तक यह 1.42 फीसदी था। हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से पता चलता है कि यह एक साल पहले के 1.24 फीसदी से अधिक है। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए रेशियो मार्च तिमाही में 0.43 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.46 फीसदी और पिछले वर्ष 0.33 फीसदी था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख