मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 14:18 IST
सारांश
HDFC Bank Q4 Results: इसके पहले FY25 की दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक ने मजबूत नतीजे जारी किए थे। इस दौरान बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर ₹16,735 करोड़ हो गया। पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा ₹16372 करोड़ रहा था।
HDFC Bank के शेयरों ने आज 1917 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया।
हाल ही में HDFC Bank के शेयरों में मजबूत रैली देखी गई है। बैंक के शेयर आज 17 अप्रैल को 1.81 फीसदी बढ़कर 1,911.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक ने आज 1917 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया।
HDFC Bank ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19/04/2025 को तय है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही/वर्ष के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड रिजल्ट और अन्य अहम मामलों पर विचार और मंजूर किया जाएगा।"
इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक बोर्ड मीटिंग के दौरान प्राइवेट प्लेसमेंट मोड के माध्यम से अगले बारह महीनों में लॉन्ग टर्म बॉन्ड (इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंसिंग), सतत डेट इंस्ट्रूमेंट (अतिरिक्त टियर I कैपिटल का हिस्सा) और टियर II कैपिटल बॉन्ड जारी करने के एनुअल रिन्यूअल पर विचार कर सकता है।
Q4FY25 नतीजों घोषणा के अलावा HDFC Bank का बोर्ड 19 अप्रैल 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए डिविडेंड, यदि कोई हो, पर विचार कर सकता है। बैठक के दौरान डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की भी उम्मीद है।
इसके पहले FY25 की दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक ने मजबूत नतीजे जारी किए थे। इस दौरान बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर ₹16,735 करोड़ हो गया। पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा ₹16372 करोड़ रहा था।
इसके अलावा, NII दिसंबर तिमाही के दौरान ₹30,653 करोड़ रही। वहीं, पिछले साल 2024 की दिसंबर तिमाही में यह ₹28,471 करोड़ थी। 31 दिसंबर 2024 तक HDFC Bank का डिपॉजिट ₹25.6 लाख करोड़ रहा। सालाना आधार पर इसमें 15.8% की ग्रोथ देखी गई।
तीसरी तिमाही के दौरान बैंक के एनपीए में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसका ग्रॉस एनपीए 1.36% से बढ़कर 1.42% हो गया। वहीं, नेट एनपीए 0.41% से बढ़कर 0.46% पर पहुंच गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख