मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 15, 2025, 13:44 IST
सारांश
Banking Stocks: RBI MPC ने 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करने का फैसला किया, जो लगभग पांच वर्षों में लगातार दूसरी बार दरों में कटौती है। इसके बाद HDFC Bank समेत कई बैंकों ने डिपॉजिट और सेविंग रेट्स घटाने निर्णय लिया है।
शेयर सूची
Banking Stocks: RBI MPC ने 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करने का फैसला किया।
Indusind Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.77 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा, Axis Bank के शेयरों में 4 फीसदी, HDFC Bank में 3.40 फीसदी, IDFC First Bank में 3.25 फीसदी, और ICICI Bank के शेयरों में 2.62 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा, Canara Bank, SBIN में भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इंडेक्स में शामिल सभी शेयर हरे निशान पर हैं।
RBI MPC ने 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करने का फैसला किया, जो लगभग पांच वर्षों में लगातार दूसरी बार दरों में कटौती है। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक भारत में कमर्शियल बैंकों को उधार देता है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) को घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया, जो पहले के 8.9 फीसदी से 25 बेसिस प्वॉइंट कम है। HDFC Bank ने 12 अप्रैल से 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर अपने बचत खाते की ब्याज दर को 3 फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी करने का फैसला किया है। बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में भी 35 से 40 बेसिस प्वॉइंट्स के बीच कटौती की है।
बैंक ऑफ इंडिया ने FD में 5 से 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है। यस बैंक ने 12 से 24 महीने के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट्स पर दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है। केनरा बैंक ने भी चुनिंदा अवधियों पर दरों में 20 बेसिस प्वॉइंट्स तक की कटौती की है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख