return to news
  1. HDFC AMC Q4 Results: 90 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान, मार्च तिमाही में मुनाफा 18% उछला

मार्केट न्यूज़

HDFC AMC Q4 Results: 90 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान, मार्च तिमाही में मुनाफा 18% उछला

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 16:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC AMC Q4 Results: एचडीएफसी एएमसी के रेवेन्यू में भी जोरदार बढ़ोतरी देखी गई, जो कि Q4FY25 में 30 फीसदी बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गई। यह Q4FY24 में 695 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी की अन्य आय 21 फीसदी घटकर 123 करोड़ रुपये रह गई।

शेयर सूची

मार्च तिमाही में HDFC AMC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया।

मार्च तिमाही में HDFC AMC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया।

HDFC AMC Q4 Results: HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने आज 17 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने इस अवधि में 638 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 541 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 1.69 फीसदी की तेजी रही और यह 4200 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

HDFC AMC के रेवेन्यू में भी उछाल

HDFC AMC के रेवेन्यू में भी जोरदार बढ़ोतरी देखी गई, जो कि Q4FY25 में 30 फीसदी बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गई। यह Q4FY24 में 695 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी की अन्य आय 21 फीसदी घटकर 123 करोड़ रुपये रह गई।

इसके अलावा, मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 189.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 171 करोड़ रुपये था।

HDFC AMC ने किया डिविडेंड का ऐलान

एसेट मैनेजमेंट फर्म ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

HDFC AMC एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के साथ-साथ अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स को एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करती है। यह ग्राहकों को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और एडवाइजरी सर्विस भी प्रदान करती है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख