मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 16:29 IST
सारांश
HDFC AMC Q4 Results: एचडीएफसी एएमसी के रेवेन्यू में भी जोरदार बढ़ोतरी देखी गई, जो कि Q4FY25 में 30 फीसदी बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गई। यह Q4FY24 में 695 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी की अन्य आय 21 फीसदी घटकर 123 करोड़ रुपये रह गई।
शेयर सूची
मार्च तिमाही में HDFC AMC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया।
HDFC AMC के रेवेन्यू में भी जोरदार बढ़ोतरी देखी गई, जो कि Q4FY25 में 30 फीसदी बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गई। यह Q4FY24 में 695 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी की अन्य आय 21 फीसदी घटकर 123 करोड़ रुपये रह गई।
इसके अलावा, मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 189.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 171 करोड़ रुपये था।
एसेट मैनेजमेंट फर्म ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
HDFC AMC एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के साथ-साथ अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स को एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करती है। यह ग्राहकों को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और एडवाइजरी सर्विस भी प्रदान करती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख