मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 22, 2025, 08:12 IST
सारांश
Q4FY25 Financial Results Today (April 22): मंगलवार 22 अप्रैल को 17 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। इन कंपनियों में HCL Technologies, Waaree Energies, Tata Communications, Mahindra & Mahindra Financial Services और Havells जैसे नाम शामिल हैं।
शेयर सूची
मंगलवार 22 अप्रैल को 17 कंपनियां जारी करेंगी Q4FY25 की अपनी कमाई का रिपोर्ट कार्ड।
आज अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों में भारत की सबसे बड़ी इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और कंसल्टिंग सर्विसेज प्रोवाइडर्स में से एक HCL Technologies, अक्षय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स पर काम करने वाली Waaree Energies, टेलिकम्यूनिकेशन्स और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Tata Communications, फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर Mahindra & Mahindra Financial Services और भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनियों में से एक Havells जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
Waaree Energies Ltd
Vardhman Special Steels Ltd
Tata Communications Ltd
Huhtamaki India Ltd
Sampann Utpadan India Ltd
JMJ Fintech Ltd
Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd
HCL Technologies Ltd
CISTRO Telelink Ltd
Choice International Ltd
Havells India Ltd
Cyient DLM Ltd
Cella Space Ltd
Delta Corp Ltd
CDG Petchem Ltd
Havells India Ltd
AU Small Finance Bank Ltd
इसके पहले सोमवार 21 अप्रैल को हीरे, बहुमूल्य धातुओं और जेवरों की ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन का काम करने वाले संगठन International Gemmological Institute ने कैलेंडर ईयर 2025 की पहली तिमाही की अपनी कमाई का ब्योरा जारी करते हुए बताया कि इस तिमाही में पिछले साल की तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा है।
IGI का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹140.7 करोड़ रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹126 करोड़ था। वहीं, ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी भी 9.6% उछलकर ₹304.7 करोड़ पर जा पहुंची जो साल भर पहले इस तिमाही में ₹278 करोड़ थी।
वहीं, Mahindra Logistics Ltd. ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8.2 फीसदी बढ़कर 1569.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1450.8 करोड़ रुपये था। इसका नेट प्रॉफिट Q4FY25 में घटकर ₹6.7 करोड़ रह गया, जबकि Q4FY24 में यह ₹12.8 करोड़ था।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने यह भी बताया कि रामप्रवीण स्वामीनाथन ने 4 मई 2025 से फर्म के MD और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में उनका 20 जुलाई 2025 को अंतिम दिन होगा। कंपनी ने हेमंत सिक्का को नया MD और CEO नियुक्त किया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख