return to news
  1. HCL Tech Q4 Results: नेट प्रॉफिट में 8% का उछाल, 18 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

मार्केट न्यूज़

HCL Tech Q4 Results: नेट प्रॉफिट में 8% का उछाल, 18 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 22, 2025, 18:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HCL Technologies ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 18 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। कंपनी के शेयरों में आज 22 अप्रैल को 0.26 फीसदी की तेजी देखी गई और यह शेयर 1,485.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

शेयर सूची

HCL Tech investors का मार्केट कैप 4.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

HCL Tech investors का मार्केट कैप 4.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

HCL Tech Q4 Results: दिग्गज आईटी कंपनी HCL Technologies ने FY25 की मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 8 फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान कंपनी ने 4,307 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,986 करोड़ रुपये था। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

HCL Tech ने FY26 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर 2-5% कर दिया है। यह FY25 के अनुमान से लगभग 250 बेसिस पॉइंट कम है, क्योंकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण मांग पर असर पड़ा है।

HCL Tech का रेवेन्यू 6% बढ़ा

HCL Tech का रेवेन्यू Q4FY25 में 6 फीसदी बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3FY24 में यह 28,499 करोड़ रुपये था। प्रोडक्ट बिजनेस में कमजोरी और मार्जिन दबाव के कारण यह कंपनी के लिए मौसमी रूप से कमजोर तिमाही है।

HCLTech ने वित्त वर्ष 25 में 6.5% INR रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो कि बेस्ट-इन-क्लास परफॉर्मेंस का एक और वर्ष है। रेवेन्यू 6.5% बढ़कर 117,055 करोड़ रुपये और EBIT 7% बढ़कर 21,420 करोड़ रुपये रहा। एचसीएलटेक सर्विस रेवेन्यू 6.6% बढ़कर 105,398 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वर्ष के लिए शुद्ध आय (NI) 10.8% बढ़कर 17,390 करोड़ रुपये रही। HCLTech ने चौथी तिमाही में 2,665 कर्मचारी जोड़े और इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 223,420 हो गई।

HCLTech के CEO ने नतीजों पर क्या कहा?

HCLTech के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर C विजयकुमार ने कहा, "HCLTech अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच लगातार दूसरे साल सबसे तेज़ी से बढ़ी। हमने अनुशासित कामकाज के एक और साल को सफलतापूर्वक पूरा किया। FY25 के लिए हमने 4.7% की रेवेन्यू ग्रोथ और 18.3% का EBIT मार्जिन हासिल किया। HCL सॉफ्टवेयर ने भी इस साल 3.5% की वृद्धि दर्ज की।

उन्होंने आगे कहा, "इस तिमाही में हमारी सर्विसेज़ ने अस्थिर बाजार के बीच 0.7% की QoQ वृद्धि दिखाई। हमने इस तिमाही में $3 बिलियन की नई डील्स देखीं, जो हमारे AI सॉल्यूशन और GTM टीम के कारण संभव हो सकीं। हमारा मज़बूत एग्जीक्यूशन हमें आने वाले समय में अच्छे अवसर दिला सकता है, भले ही अभी ग्लोबल अनिश्चितताओं के कारण हमें सतर्कता से आगे बढ़ना पड़े।"

HCL Tech देगी 18 रुपये का डिविडेंड

HCL Technologies ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 18 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। कंपनी के शेयरों में आज 22 अप्रैल को 0.26 फीसदी की तेजी देखी गई और यह शेयर 1,485.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 4.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख