return to news
  1. HCL Technologies Q4: कैसे रहेंगे IT कंपनी के नतीजे? क्या डिविडेंड का होगा ऐलान? रिजल्ट से पहले उछले शेयर

मार्केट न्यूज़

HCL Technologies Q4: कैसे रहेंगे IT कंपनी के नतीजे? क्या डिविडेंड का होगा ऐलान? रिजल्ट से पहले उछले शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 22, 2025, 12:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HCL Technologies ने 16 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजों की घोषणा 22 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजारों के बंद होने के बाद करेगी। नतीजों से पहले HCL टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज खरीदारी देखी गई। यह शेयर एक फीसदी से अधिक उछलकर 1497.40 रुपये पर पहुंच गया।

शेयर सूची

HCL Technologies के सीनियर मैनेजमेंट का शाम 7:30 बजे (IST) 60 मिनट के लिए एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस कॉल होगा।

HCL Technologies के सीनियर मैनेजमेंट का शाम 7:30 बजे (IST) 60 मिनट के लिए एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस कॉल होगा।

HCL Technologies Q4: भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज आज मंगलवार, 22 अप्रैल को मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी पूरे वित्तीय वर्ष (FY24-25) के आंकड़ों की घोषणा भी करने जा रही है। नतीजों से पहले HCL टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज खरीदारी देखी गई। यह शेयर एक फीसदी से अधिक उछलकर 1497.40 रुपये पर पहुंच गया।

HCL Technologies ने फाइलिंग में क्या कहा?

16 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में HCL टेक्नोलॉजीज ने कहा कि वह चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजों की घोषणा 22 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजारों के बंद होने के बाद करेगी।

इसके बाद HCL Technologies के सीनियर मैनेजमेंट का शाम 7:30 बजे (IST) 60 मिनट के लिए एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस कॉल होगा, जिसमें नतीजों पर चर्चा की जाएगी।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों की नजर FY26 के लिए गाइडेंस, आईटी सर्विसेज का आउटलुक, इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट और प्रोडक्ट वर्टिकल, बिजनेस डील और मैनेजमेंट की टिप्पणी पर होगी।

दिसंबर 2024 में, HCLTech ने घोषणा की कि उसने Hewlett-Packard Enterprise (HPE) की कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ग्रुप (CTG) से कुछ संपत्तियों की खरीद पूरी कर ली है। यह घोषणा मई 2024 में की गई कंपनी की घोषणा का अगला कदम है।

HCL Technologies का डिविडेंड अपडेट

आईटी दिग्गज ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी बोर्ड द्वारा फैसला लिया जाएगा। इससे पहले जनवरी में एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 6 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की थी। यह घोषणा आईटी कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 (Q3FY24) की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के साथ हुई।

HCL Technologies के नतीजों को लेकर ये है अनुमान

एनालिस्ट्स का मानना है कि HCL टेक्नोलॉजीज की सर्विसेज से होने वाला बिजनेस (जिसमें CTG अधिग्रहण शामिल है) स्थिर मुद्रा दरों में 1% बढ़ सकता है, लेकिन ऑर्गेनिक रूप से यह फ्लैट ही रहेगा। कुल मिलाकर, रेवेन्यू में कमजोरी प्रोडक्ट बिजनेस के मौसमी प्रभाव के कारण होगी।

EBIT मार्जिन के बारे में एनालिस्ट्स का कहना है कि प्रोडक्ट बिजनेस की मौसमी कमजोरी रुपये की गिरावट से मिलने वाले फायदों को संतुलित कर देगी। मार्जिन तिमाही आधार पर 95 बेसिस पॉइंट घटकर 18.5% होने की उम्मीद है, लेकिन सालाना आधार पर यह 92 बेसिस पॉइंट बढ़ेगा।

डॉलर में, HCLTech का अनुमानित रेवेन्यू $3,515 मिलियन है, जो सालाना 2.5% अधिक है लेकिन तिमाही में 0.5% कम है। रुपये में, रेवेन्यू ₹30,439.1 करोड़ अनुमानित है, जो तिमाही में 1.8% और सालाना 6.8% अथिक है।

EBIT ₹5,638.5 करोड़ रहने का अनुमान है, जो सालाना 12.4% अथिक और तिमाही 3.1% कम है। नेट प्रॉफिट ₹4,448.8 करोड़ रहने का अनुमान है, जो सालाना 11.6% अधिक है लेकिन तिमाही आधार पर 3.1% कम है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख