return to news
  1. Voltas, Havells India में 4% की शानदार तेजी, सरकार के इस फैसले से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

मार्केट न्यूज़

Voltas, Havells India में 4% की शानदार तेजी, सरकार के इस फैसले से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 19, 2025, 12:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सरकार ने कुछ अहम एयर कंडीशनर (AC) और रेफ्रिजरेटर के कंपोनेंट्स को BIS सर्टिफिकेशन से छूट दी है। इस फैसले से सप्लाई की दिक्कतें कम होंगी, खासकर गर्मियों से पहले। इस खबर के बाद गर्मियों वाले शेयरों में खरीदारी बढ़ी है।

शेयर सूची

Voltas और Havells India के शेयर आज 19 मार्च को 4 फीसदी तक उछल गए।

Voltas और Havells India के शेयर आज 19 मार्च को 4 फीसदी तक उछल गए।

एयर कंडीशनर (AC) और रेफ्रिजरेटर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। Voltas और Havells India के शेयर आज 19 मार्च को 4 फीसदी तक उछल गए। Voltas के शेयरों में इस समय 2.26 फीसदी की बढ़त है और यह 1550 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Havells India के शेयर भी 2.08 फीसदी बढ़कर 1550 रुपये के भाव पर हैं।

Amber Enterprises के शेयरों में भी 2.12 फीसदी की तेजी है और यह 6773 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह कंपनी रूम एयर कंडीशनिंग (RAC) सॉल्यूशन और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) बनाती है। इसके अलावा, Blue Star में 2.60 फीसदी, गोदरेज इंडस्ट्रीज में 1.51 फीसदी और Whirlpool में 2.34 फीसदी की बढ़त है।

क्या है इन शेयरों में तेजी की वजह?

दरअसल, सरकार ने कुछ अहम एयर कंडीशनर (AC) और रेफ्रिजरेटर के कंपोनेंट्स को BIS सर्टिफिकेशन से छूट दी है। इस फैसले से सप्लाई की दिक्कतें कम होंगी, खासकर गर्मियों से पहले। इस खबर के बाद इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ी है।

डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब और 2 टन या उससे बड़े एयर कंडीशनर कंप्रेसर के लिए BIS सर्टिफिकेशन की अनिवार्यता हटा दी है, जिसमें चीन से आयात किए गए प्रोडक्ट भी शामिल हैं। इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

यह फैसला उद्योग की मांगों को देखते हुए लिया गया है, ताकि तापमान बढ़ने पर किसी भी तरह की कमी को रोका जा सके। यह छूट सरकार द्वारा जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के उपायों के संकेत के रूप में भी देखी जा रही है, क्योंकि इस बार गर्मी असामान्य रूप से अधिक होने की खबरें आई हैं।

पिछले महीने, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने फरवरी में असामान्य रूप से गर्म मौसम के आर्थिक प्रभावों पर सवाल पूछे जाने पर कहा था कि सरकार बढ़ते तापमान के असर को कम करने के लिए कदम उठा रही है।

IMD ने इस साल की गर्मी को लेकर जताया ये अनुमान

इसके अलावा, मौसम विभाग (IMD) ने भी इस साल गर्मी को लेकर अपने अनुमान जारी किए हैं। इसके तहत मार्च से मई तक सामान्य से अधिक तापमान और हीटवेव के दिनों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। यह भी गर्मियों से जुड़े शेयरों में तेजी की एक वजह है। 28 फरवरी को IMD ने कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहने की संभावना है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख