मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 14:20 IST
सारांश
HAL Q4 results: मार्च तिमाही के दौरान HAL का रेवेन्यू 7.2 फीसदी घटकर 13,700 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14769 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA 10.2 फीसदी घटकर ₹5,292 करोड़ रह गया, जबकि पहले यह ₹5895 करोड़ था।
शेयर सूची
HAL Q4 results: मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 7.8 फीसदी घटकर 3,958 करोड़ रुपये पर आ गया।
मार्च तिमाही के दौरान HAL का रेवेन्यू 7.2 फीसदी घटकर 13,700 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14769 करोड़ रुपये था।
कंपनी का EBITDA 10.2 फीसदी घटकर ₹5,292 करोड़ रह गया, जबकि पहले यह ₹5895 करोड़ था। इसके अलावा, HAL का EBITDA मार्जिन 38.6 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 40 फीसदी था।
कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में देखी गई ₹64.43 से घटकर ₹59.46 हो गई। तिमाही नतीजों के बीच HAL के शेयरों में आज 2.69 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 4,738.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। मार्च 2025 तक, सरकार के पास सरकारी रक्षा कंपनी में 71.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख