return to news
  1. Grand Continental Hotels IPO आज खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए, प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक... यहां देखें सारी डिटेल्स

मार्केट न्यूज़

Grand Continental Hotels IPO आज खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए, प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक... यहां देखें सारी डिटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 20, 2025, 08:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Grand Continental Hotels Ltd. अपना आईपीओ लेकर आ रहा है। Grand Continental Hotels IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 24 मार्च तक आप इसके लिए बोली लगा सकते हैं। NSE के एसएमई प्लैटफॉर्म पर Grand Continental Hotels IPO को लिस्ट किया जाएगा।

ग्रांड कॉन्टीनेंटल होटल्स आईपीओ

ग्रांड कॉन्टीनेंटल होटल्स आईपीओ आज खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए (Photo: Shutterstock)

Grand Continent Hotels IPO 74.46 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 62.60 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी वैल्यू 70.74 करोड़ रुपये है, जबकि 3.29 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर हैं, जिसकी वैल्यू 3.72 करोड़ रुपये है। Grand Continent Hotels IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 मार्च को यानी कि आज खुल रहा है। वहीं 24 मार्च तक आप इसकी बोली लगा सकते हैं। Grand Continent Hotels IPO के एलॉटमेंट को अंतिम रूप 25 मार्च को दिए जाने की उम्मीद है।

Grand Continent Hotels IPO को NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 27 मार्च तय की गई है। Grand Continent Hotels IPO का प्राइस बैंड 107 से 113 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। अप्लाई करने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा जरूरी इन्वेस्टमेंट की मिनिमम वैल्यू 1,28,400 रुपये है। लेकिन इन्वेस्टर्स को ओवरसब्सक्रिप्शन से बचने के लिए कटऑफ प्राइस पर बोली लगाने का सुझाव दिया जाता है, जो लगभग ₹1,35,600 है।

HNIs (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल) के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,71,200 रुपये है। Indorient Financial Services Ltd, Grand Continent Hotels IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Link Intime India Private Ltd इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। Grand Continent Hotels IPO के लिए मार्केट मेकर Alacrity Securities Ltd है।

Grand Continental Hotels Ltd. कंपनी के बारे में

Grand Continental Hotels Ltd. की स्थापना 2011 में हुई थी और यह भारत में एक होटल चेन है। कंपनी मिड-मार्केट सेगमेंट को पूरा करती है, छह प्रमुख भारतीय शहरों में 19 प्रॉपर्टीज को ऑपरेट करती है, जिसमें 900 से अधिक कमरे उपलब्ध हैं। Grand Continental Hotels Ltd. IPO से मिले फंड का इस्तेमाल कर्जे उतारने, भारत में होटल प्रॉपर्टी बढ़ाने और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख