मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 27, 2025, 11:08 IST
सारांश
Grand Continent Hotels का इरादा शुद्ध आय से 34.08 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कुछ बकाया राशि के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए करना है। 16.79 करोड़ रुपये भारत में होटल प्रॉपर्टीज के विस्तार के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।
Grand Continent Hotels का IPO 21 मार्च 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस इश्यू को 1.79 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। खुदरा निवेशकों ने रिजर्व कोटे से 1.32 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 1.39 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 2.93 गुना सब्सक्राइब किया।
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स का आईपीओ 21 मार्च 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 24 मार्च 2025 को बंद हुआ। आईपीओ का इश्यू साइज 74.46 करोड़ रुपये है। इसमें 70.74 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, OFS के जरिए 3.72 शेयरों की बिक्री हुई।
कंपनी का इरादा शुद्ध आय से 34.08 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कुछ बकाया राशि के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए करना है। 16.79 करोड़ रुपये भारत में होटल प्रॉपर्टीज के विस्तार के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।
Grand Continent Hotels की स्थापना 2011 में की गई थी। यह भारत में एक होटल चेन है। कंपनी मिड-मार्केट सेगमेंट को पूरा करती है। यह छह प्रमुख भारतीय शहरों में 19 होटल्स का संचालन करती है, जिसमें 900 से अधिक कमरे उपलब्ध हैं। प्रत्येक होटल रणनीतिक रूप से प्रमुख शहरी इलाकों में स्थित है, जिसे बिजनेस और अवकाश यात्रियों दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए सरल सेवा, यूजर-फ्रेंडली सुविधाएं और किफायती मूल्य प्रदान करता है। यह सतत सेवा स्तर, उपलब्धता बनाए रखता है और नए ट्रेंड के अनुसार खुद को अपडेट करता रहता है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख