return to news
  1. IOB Shares: सरकार के इस फैसले के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में दिखी हलचल, क्या है पूरा मामला?

मार्केट न्यूज़

IOB Shares: सरकार के इस फैसले के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में दिखी हलचल, क्या है पूरा मामला?

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 17, 2025, 12:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IOB Shares: आईओबी के शेयर आज सुबह करीब 11:20 बजे 3.96% गिरे, जिसके चलते शेयरों में 1.45 रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस तरह से आईओबी के शेयर 35.12 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। मंगलवार को बीएसई पर आईओबी का शेयर 1.08% की गिरावट के साथ 36.57 रुपये पर बंद हुए थे।

शेयर सूची

IOB
--
इंडियन ओवरसीज बैंक

इंडियन ओवरसीज बैंक में 3% हिस्सेदारी बेच रही है सरकार

Indian Overseas Bank Shares: इंडियन ओवरसीज बैंक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) नॉन-रिटेल इन्वेस्टरों के लिए 34 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। सरकार ने पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में 3% तक हिस्सेदारी का विनिवेश बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए करने का फैसला किया है। सरकार न्यूनतम मूल्य पर 3% हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,960 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर बिक्री विवरण के अनुसार, खुदरा निवेशकों के लिए बिक्री पेशकश गुरुवार को खुलेगी। इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के ओएफएस के लिए न्यूनतम मूल्य 34 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आईओबी ने शेयर मार्केट को दी सूचना में बताया कि कि सरकार मूल पेशकश के तहत 2% हिस्सेदारी के बराबर 38.51 करोड़ शेयर बेचेगी। इसके अलावा 'ग्रीन शू' विकल्प यानी अतिरिक्त बोली आने पर उसे रखने के तहत अतिरिक्त 1% हिस्सेदारी के बराबर 19.25 करोड़ शेयर भी बेचने का विकल्प रखा गया है। कुल मिलाकर यह बैंक की चुकता इक्विटी पूंजी का 3% है। फिलहाल चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 94.61 प्रतिशत है।

बैंक ने यह भी बताया कि ओएफएस के तहत 1.5 लाख शेयर (करीब 0.001 प्रतिशत हिस्सेदारी) पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए जा सकते हैं। पात्र कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी होने पर अधिकतम पांच लाख रुपये तक के शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह विनिवेश न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियमों के अनुरूप है, जिसके तहत सूचीबद्ध कंपनियों में कम-से-कम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी आम जनता के पास होना अनिवार्य है। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों को इस नियम पर खरा उतरने के लिए अगस्त, 2026 तक की छूट दी है। आईओबी के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक (93.9 प्रतिशत), यूको बैंक (91 प्रतिशत) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (89.3 प्रतिशत) में भी सरकार की हिस्सेदारी तय सीमा से अधिक है।

Indian Overseas Bank के शेयरों पर पड़ा क्या असर?

IOB के शेयरों पर इस खबर का असर देखने को मिल रहा है। आईओबी के शेयर आज सुबह करीब 11:20 बजे 3.96% गिरे, जिसके चलते शेयरों में 1.45 रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस तरह से आईओबी के शेयर 35.12 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। मंगलवार को बीएसई पर आईओबी का शेयर 1.08% की गिरावट के साथ 36.57 रुपये पर बंद हुए थे। आईओबी ने मंगलवार को शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा था कि सरकार मूल पेशकश के तहत 2% हिस्सेदारी के बराबर 38.51 करोड़ शेयर बेचेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख