return to news
  1. Gold Price today: ग्लोबल टेंशन के बावजूद गोल्ड के टूटने से हैं हैरान? समझिए आखिर क्या है गिरावट की वजह

मार्केट न्यूज़

Gold Price today: ग्लोबल टेंशन के बावजूद गोल्ड के टूटने से हैं हैरान? समझिए आखिर क्या है गिरावट की वजह

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 07, 2025, 11:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Price: आज सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में उछाल आया। चांदी की कीमतों में भी 2% की बढ़त दर्ज की गई। MCX पर सोने का भाव ₹359 या 0.39 फीसदी बढ़कर ₹88,411 पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का भाव ₹1487 या 1.71 फीसदी बढ़कर ₹88,698 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

Gold Price: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के कारण शेयर बाजारों में बिकवाली ने बुलियन ट्रेडर्स को प्रभावित किया है।

Gold Price: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के कारण शेयर बाजारों में बिकवाली ने बुलियन ट्रेडर्स को प्रभावित किया है।

Gold Price today: सोने को निवेश का सुरक्षित विकल्प माना जाता है। ऐसे में मंदी की आशंका के बीच सोने की डिमांड बढ़नी चाहिए। हालांकि, पिछले कुछ समय में इसमें गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे निवेशक हैरान हैं। इंटरनेशनल मार्केट्स में सोने का भाव तीन हफ्ते से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के कारण शेयर बाजारों में बिकवाली ने बुलियन ट्रेडर्स को प्रभावित किया है। इसकी वजह से सोने की कीमत में कमजोरी आई है।

कितनी है सोने-चांदी की कीमत?

आज सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में कुछ उछाल आया। चांदी की कीमतों में भी 2% की बढ़त दर्ज की गई। MCX पर सोने का भाव ₹359 या 0.39 फीसदी बढ़कर ₹88,411 पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का भाव ₹1487 या 1.71 फीसदी बढ़कर ₹88,698 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

स्पॉट गोल्ड 1.9 फीसदी गिरकर 2,981.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो 13 मार्च के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है। बुलियन ने 3 अप्रैल को 3,167.57 डॉलर का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ। US गोल्ड फ्यूचर्स 1.3% गिरकर 2,997.40 डॉलर पर आ गया। स्पॉट सिल्वर 2.8% गिरकर 28.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो लगभग सात महीनों में इसका सबसे निचला स्तर है। डॉलर इंडेक्स में पिछले हफ्ते 1% की गिरावट आई थी। आज यह मामूली बढ़त के साथ 102.59 पर आ गया है।

सोने की कीमतों में गिरावट की वजह

पिछले साल सोने की तेजी आर्थिक चिंताओं, मुद्रास्फीति की चिंताओं और केंद्रीय बैंक की आक्रामकता पर आधारित थी। लेकिन हाल ही में हुई बिकवाली एक बदलाव का संकेत देती है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक एनालिस्ट्स का कहना है कि इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स नकदी जुटाने या भारी नुकसान झेल रहे अन्य एसेट क्लास में मार्जिन कॉल को कवर करने के लिए बुलियन को बेच सकते हैं।

सोने में उछाल के बजाय गिरावट यह दिखाता है कि निवेशक पारंपरिक रूप से सुरक्षित माने जाने वाले एसेट क्लास सहित सभी एसेट क्लास में बड़े करेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखा गया। अमेरिका ने अपने ट्रेडिंग पार्टनर्स पर जवाबी टैरिफ लगाया है, जिसके जवाब में इसमे तेज गिरावट आई। दूसरी ओर चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 34% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे ग्लोबल ट्रेड टेंशन और बढ़ गया।

इसके अलावा, अमेरिका के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कुछ नरम बयान और मार्च महीने की उम्मीद से कमजोर नौकरियों की रिपोर्ट ने भी बाजार में नकारात्मक असर डाला।

शेयर बाजार में भारी बिकवाली

टैरिफ वॉर के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हो रही है। भारतीय बाजार की बात करें तो सेंसेक्स-निफ्टी में आज शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। Sensex में इस समय करीब 3000 अंकों की गिरावट है और यह 72450 के करीब आ गया ह। Nifty 50 में भी 920 अंकों की गिरावट है और यह 22000 के नीचे आ गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख