return to news
  1. Muthoot, IIFL Finance के शेयर 10% तक टूटे, RBI गवर्नर ने गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों पर ऐसा क्या कह दिया?

मार्केट न्यूज़

Muthoot, IIFL Finance के शेयर 10% तक टूटे, RBI गवर्नर ने गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों पर ऐसा क्या कह दिया?

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 09, 2025, 12:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Muthoot Finance के शेयरों का 52-वीक हाई 2,444.65 रुपये और 52-वीक लो 1,510 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 84,307.42 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, IIFL Finance के शेयरों का 52-वीक हाई 560.50 रुपये और 52-वीक लो 280.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13,382.88 करोड़ रुपये है।

शेयर सूची

Gold prices continued to strengthen and reached new heights every month in 2025 till March.

Gold prices continued to strengthen and reached new heights every month in 2025 till March.

Gold Loan Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की घोषणा के बाद गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है। Muthoot Finance के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई और यह 2063.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। IIFL Finance का शेयर भी 6.76 फीसदी लुढ़क गया है और 311 रुपये के भाव पर है।

RBI गवर्नर ने क्या कहा?

दरअसल, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने घोषणा की कि केंद्रीय बैंक गोल्ड लोन पर व्यापक गाइडलाइन जारी करेगा। इस खबर के बाद गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों के शेयर टूट गए। RBI गवर्नर मल्होत्रा ने अपनी स्पीच के दौरान कहा कि सोने के आभूषणों और गहनों को गिरवी रखकर दिए जाने वाले लोन, जिन्हें आमतौर पर 'गोल्ड लोन' कहा जाता है, ये बैंकों और NBFC द्वारा उपभोग और आय बढ़ाने के उद्देश्यों के लिए दिए जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इन कंपनियों की अलग-अलग जोखिम सहन करने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए उनके लिए नियमों को एक जैसा बनाने के लिए गाइडलाइन तैयार किए जाएंगे। इसी के साथ, इन ऋणों से जुड़े अन्य पहलुओं के लिए भी नियम बनाए जाएंगे।

RBI गवर्नर ने दी सफाई

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में 9 अप्रैल को साफ किया कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि सोने के बदले दिए जाने वाले लोन (गोल्ड लोन) के नियम सख्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि गोल्ड लोन के नियमों को कड़ा किया जाएगा।"

क्या है RBI गवर्नर के बयान के मायने?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई की यह घोषणा गोल्ड लोन प्रोडक्ट्स पर कड़ी निगरानी रखने के इरादे को दिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित गाइडलाइन के आधार पर इस कदम से कंप्लायंस कॉस्ट और मुख्य रूप से लेंडिंग अगेंस्ट गोल्ड के कारोबार में लगी कंपनियों पर बोझ बढ़ने की संभावना है। मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन ओवरऑल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 98% हिस्सा है। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस में यह आंकड़ा 50% है और IIFL फाइनेंस में 21% है।

Muthoot Finance के शेयरों का 52-वीक हाई 2,444.65 रुपये और 52-वीक लो 1,510 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 84,307.42 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, IIFL Finance के शेयरों का 52-वीक हाई 560.50 रुपये और 52-वीक लो 280.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13,382.88 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख