मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 10:31 IST
सारांश
Gold Rate Today (April 21): अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व के साथ टकराव के बीच निवेशकों ने सोने का रुख करना शुरू कर दिया है। आर्थिक नीतियों के चलते डॉलर की गिरती कीमत के सामने सोना एक भरोसेमंद के विकल्प के तौर पर उभर रहा है। यहां देखें भारत में आज क्या हैं सोने के भाव।
कमजोर होते डॉलर के सामने सोने की मांग में तेजी से चढ़े भाव।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हर एक कदम के साथ बाजार में हलचल का दौर जारी है। चीन के साथ टैरिफ को लेकर जंग में उलझे ट्रंप अब अपने ही देश के फेडरल रिजर्व के साथ आमने-सामने आ गए हैं।
ऐसे में न सिर्फ स्टॉक्स पर चिंता का साया है बल्कि डॉलर भी कमजोर होता नजर आ रहा है। इसके असर से सोने की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है।
ग्लोबल इकॉनमी के हालात को देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं और ऐसे में सोना उनके सामने एक भरोसेमंद विकल्प के तौर पर पुख्ता होता जा रहा है। चीन और अमेरिका, दोनों ही टैरिफ के मामले में एक-दूसरे के सामने डटकर खड़े हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार के ऊपर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं।
वहीं, फेडरल रिजर्व के चेयरपर्सन जेरोम पॉवेल ने हाल ही में कहा था कि ट्रंप के टैरिफ का असर बढ़ती महंगाई और घटती नौकरियों की शक्ल में देखना पड़ सकता है। इसके बाद वाइट हाउस से खबरें आने लगीं कि ट्रंप पॉवेल को बाहर का रास्ता दिखाने का प्लान बना रहे हैं।
ट्रंप फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों को कम करने का दबाव बनाते रहे हैं और उन्होंने यहां तक कह दिया कि पॉवेल का पद छोड़ने का समय करीब आ गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप सीधे पॉवेल को बाहर तो नहीं कर सकते हैं लेकिन फेड रिजर्व की स्वतंत्रता में बाधा जरूर बन सकते हैं।
चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालात के बीच डॉलर की कीमत नीचे खिसकती नजर आई जबकि येन और यूरो जैसी करंसी की स्थिति मजबूत बनी हुई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्विस फ्रैंक के मुकाबले डॉलर 10 साल में अपने सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा जबकि येन के मुकाबले यह 7 महीने में सबसे नीचे नजर आया।
ऐसे में निवेशक भी अपनी पूंजी के लिए सोने का रुख कर रहे हैं जिससे इस बहुमूल्य धातु की कीमत रेकॉर्ड उच्चस्तर $3384 पर जा पहुंची। वहीं, सोमवार को MCX Gold शुरुआती कारोबार के दौरान सोने की कीमत ₹96,747 प्रति 10 ग्राम पर रही।
वहीं, भारत के बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने के भावों में मामूली गिरावट देखी गई। 24K सोने के भाव ₹97,743.00/10 ग्राम पर पहुंच गए जबकि 22K सोना ₹89,613/10 ग्राम पर आ गया।
राजधानी दिल्ली में ₹10 की गिरावट के साथ 24K सोना ₹97,743/10 ग्राम और 22K सोना ₹89,613/10 ग्राम पर आ गया था जबकि मुंबई में 24K सोने की कीमत ₹97,597/10 ग्राम और 22K सोने की कीमत ₹89,467/10 ग्राम पर दर्ज की गई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख