FDI, FPI, FII…भारत में इन 5 तरीकों से आता है विदेशी निवेश

6 मई 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

एक देश में रहते हुए दूसरे देश के व्यापार से लेकर सिक्यॉरिटीज मार्केट तक में निवेश करने के कई मौके होते हैं।

यहां समझते हैं 5 अलग-अलग तरीके जिनसे एक देश में रहने वाले लोग दूसरे देश में निवेश कर सकते हैं…

जब भारतीय कंपनी के शेयर्स में विदेशी निवेशक का हिस्सा 10% से ज्यादा हो जाता है तो उसे फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट कहते हैं।

FDI

आमतौर पर ये निवेश लंबे वक्त तक रहता है और इस दौरान निवेशक का कंट्रोल भी ज्यादा रहता है।

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट, जहां कोई विदेशी संस्था/कंपनी/व्यक्ति किसी भारतीय इकाई के 10% तक शेयर्स खरीद लेती है।

FPI

ये आमतौर पर शॉर्ट-टर्म निवेश होता है और फोकस स्टॉक, बॉन्ड जैसे फाइनेंशियल ऐसेट्स पर रहता है।

फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टमेंट, FPI का एक प्रकार होते हैं। यहां एक संस्थान या समूह, ना कि व्यक्ति, किसी खास प्रॉडक्ट, जैसे स्टॉक, म्यूचुअल फंड में निवेश करता है।

FII

कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़े फैसलों में FPI का कोई दखल नहीं होता जबकि शेयर्स के आधार पर FII का हो सकता है।

रजिस्टर्ड FPIs विदेशी निवेशकों को ऑफशोर डेरिवेटिव इंस्ट्रुमेंट्स भी जारी कर सकते हैं जिन्हें P-Notes कहते हैं।

पार्टिसिपेटरी नोट्स

इनके जरिए ये निवेशक बिना भारतीय स्टॉक मार्केट में खुद को रजिस्टर किए इसका हिस्सा बन सकते हैं।

ये भी FPI की एक कैटिगिरी है और इसमें ऐसे विदेशी नागरिक या समूह शामिल होते हैं जो फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स के सदस्य देशों या उससे जुड़े देशों से आते हों।

QFI

FPI से जुड़े निवेश पर सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) नजर रखता है जबकि FDI को SEBI और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दोनों रेग्युलेट करते हैं।

डॉलर, यूरो नहीं... ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर करंसी

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें