return to news
  1. टैरिफ पर फेक न्यूज ने US शेयर बाजार से कुछ ही मिनटों में किया ₹2.5 ट्रिलियन का झोल, लेकिन फिर हो गया सब ठीक

मार्केट न्यूज़

टैरिफ पर फेक न्यूज ने US शेयर बाजार से कुछ ही मिनटों में किया ₹2.5 ट्रिलियन का झोल, लेकिन फिर हो गया सब ठीक

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 08, 2025, 18:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

US Stock Market Crash: जापान, ताइवान और हॉन्ग-कॉन्ग जैसे एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी गई जिसके बाद अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ खुले। ये शुक्रवार को भी सुस्त चल रहे थे लेकिन सोमवार को इनमें तेजी देखी गई। बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ में 90 दिन की छूट मिलने की खबरें उड़ रही थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है चीन पर 50% अतरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है चीन पर 50% अतरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

रोहन टकालकर

शेयर बाजार में यूं तो उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहता है, सोमवार को अमेरिकी बाजार में कुछ ऐसा हुआ कि सिर्फ आधे घंटे के अंदर निवेशकों ने कई अरबों डॉलर कमाकर गंवा भी दिए। अमेरिका में व्यापार और आर्थिक नीतियों के असर को लेकर निवेशकों के बीच पसोपेश की स्थित बनी हुई है।

इस बीच सोमवार को जापान, ताइवान और हॉन्ग-कॉन्ग जैसे एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी गई जिसके बाद अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ खुले। हालांकि, कुछ ही देर में फर्जी खबरों और अटकलों के असर से 30 मिनट के अंदर यहां कई अरबों डॉलर का नफा-नुकसान हो गया।

सोमवार को अमेरिकी बाजार 400 अंकों की गिरावट के साथ 37,879 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में शुक्रवार के स्तर से 1700 अंक नीचे 36,611 स्तर पर जा लुढ़का। वहीं, NASDAQ और S&P500 भी 5% की गिरावट के साथ खुले थे।

शुक्रवार को भी आर्थिक हालात औ नीतियों पर आशंका के चलते बाजार में गिरावट देखी गई थी जो सोमवार को ग्लोबल ट्रेड वॉर और मंदी के डर के चलते और तेज रफ्तार पकड़ती नजर आई।

इसी बीच अफवाहें उड़ने लगीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन टैरिफ लागू करने में 90 दिन की राहत का फैसला कर सकता है। इस खबर से निवेशकों का विश्वास पुख्ता होने लगा और स्टॉक मार्केट में तेज उछाल आ गया। सुबह की गिरावट से हुए नुकसान की भरपाई भी होने लगी।

इसके असर से Dow Jones 2,500 से ज्यादा अंकों से ज्यादा की छलांग लगा बैठा और इंडेक्स के मार्केट कैप में $3 ट्रिलियन जुड़ गए। इससे निवेशकों की $3 ट्रिलियन की कमाई भी हुई। इसी तरह NASDAQ भी 4% से ज्यादा उछल गया।

हालांकि, कुछ ही देर में वाइट हाउस के अधिकारियों ने टैरिफ को लेकर उड़ाई जा रही खबर को फर्जी करार दिया जिससे निवेशक अपने हाथ पीछे खींचने लगे और कुछ ही देर में 2,500 अंक की छलांग लगाने वाला Dow Jones 1500 से ज्यादा गिरावट के साथ नीचे आ गया।

इस गिरावट के चलते मार्केट कैप से 15 मिनट के अंदर $2.5 ट्रिलियन उड़ गए। यही नहीं, ट्रंप ने चीन के ऊपर 50% अतिरिक्त टैरिफ जड़ने की धमकी भी दे डाली जिससे बाजार में बिकवाली और ज्यादा तेज हो गई है। अमेरिका का कहना है कि चीन अगर अपने जवाबी टैरिफ नहीं हटाएगा तो उसके ऊपर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख