return to news
  1. Defence Stocks: HAL समेत कई शेयरों में तगड़ा उछाल, DAC ने 54000 करोड़ रुपये की अधिग्रहण योजनाओं को दी मंजूरी

मार्केट न्यूज़

Defence Stocks: HAL समेत कई शेयरों में तगड़ा उछाल, DAC ने 54000 करोड़ रुपये की अधिग्रहण योजनाओं को दी मंजूरी

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 21, 2025, 12:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Defence Stocks: केंद्र सरकार की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 54000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आठ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस खबर के बाद डिफेंस शेयरों में आज खरीदारी हो रही है। DCX Systems के शेयरों में करीब 6 फीसदी का उछाल आया है।

शेयर सूची

Defence Stocks: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में 2.39 फीसदी की तेजी है।

Defence Stocks: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में 2.39 फीसदी की तेजी है।

Defence Stocks: आज 21 मार्च को डिफेंस इक्विपमेंट्स सप्लाई करने वाली कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में 2.39 फीसदी की तेजी है और यह 1276 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में भी 2.03 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

DCX Systems समेत इन शेयरों में भी रैली

इसके अलावा, DCX Systems में करीब 6 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, BEML में 1.75 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 0.32 फीसदी, Data Patterns में 1.12 फीसदी, ideaForge Technology में 2.39 फीसदी और Paras Defence में 1.56 फीसदी की मजबूती है। इसके चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स आज करीब एक फीसदी उछल गया है।

क्या है डिफेंस शेयरों में खरीदारी की वजह?

दरअसल, केंद्र सरकार की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 54000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आठ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस खबर के बाद डिफेंस शेयरों में आज खरीदारी हो रही है।

इन प्रस्तावों में भारतीय सेना के T-90 टैंकों के लिए 1350 हॉर्सपावर (HP) के इंजन खरीदने की योजना शामिल है, जिससे वर्तमान 1,000 HP इंजन को अपग्रेड किया जाएगा। यह खासतौर पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में टैंकों की मोबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगा।

इसके अलावा, प्रस्तावों में भारतीय नौसेना के लिए 'वरुणास्त्र' टॉरपीडो खरीदने की योजना भी शामिल है। यह एक स्वदेशी रूप से विकसित जहाज से दागा जाने वाला पनडुब्बी रोधी हथियार है। इसके अलावा, नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लैबोरेटरी द्वारा विकसित अन्य टॉरपीडो को भी नौसेना में शामिल किया जाएगा, जिससे दुश्मन की पनडुब्बियों के खतरों से निपटने की क्षमता बढ़ेगी।

भारतीय वायुसेना के लिए DAC ने एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी है। ये सिस्टम युद्ध क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं और अन्य हथियार प्रणालियों की ताकत को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा, DAC ने पूंजीगत खरीद प्रक्रिया को तेज, प्रभावी और कुशल बनाने के लिए नए नियमों को भी मंजूरी दी। सरकार ने यह भी बताया कि 2025 को रक्षा मंत्रालय में ‘सुधारों का वर्ष’ (Year of Reforms) के रूप में मनाया जा रहा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख