मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 11:12 IST
सारांश
Cummins India की पैरेंट कंपनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के कारण पूरे साल के लिए अपने गाइडेंस को वापस ले लिया है। Cummins के CEO जेनिफर रम्सी ने कहा कि कंपनी "टैरिफ के चलते बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता" के कारण अपना फुल-ईयर गाइडेंस वापस ले रही है।
शेयर सूची
Cummins India share: इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 77,392.85 करोड़ रुपये पर आ गया।
दरअसल, Cummins India की पैरेंट कंपनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के कारण पूरे साल के लिए अपने गाइडेंस को वापस ले लिया है। Cummins के CEO जेनिफर रम्सी ने कहा कि कंपनी "टैरिफ के चलते बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता" के कारण अपना फुल-ईयर गाइडेंस वापस ले रही है।
Cummins के एक वरिष्ठ अधिकारी रम्से ने कहा, “हालांकि साल के बाकी हिस्से को लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन हमें अपनी स्थिति पर भरोसा है और हमारा ‘डेस्टिनेशन ज़ीरो’ रणनीति सही दिशा में है। कंपनी आर्थिक अनिश्चितता से निपटने के लिए मजबूत स्थिति में है, और जैसे ही हालात अनुकूल होंगे, हम फिर से अपना फाइनेंशियल अनुमान जारी करेंगे।”
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, Cummins India की कुल बिक्री मार्च तिमाही में $8.2 बिलियन रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 3% कम है। हालांकि, यह बिक्री विश्लेषकों के अनुमान $8.17 बिलियन से थोड़ी ज्यादा रही।
उत्तर अमेरिका में बिक्री में 1% की गिरावट हुई, और अंतरराष्ट्रीय बिक्री 5% घट गई। लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक में मांग कम होने के कारण यह गिरावट आई, लेकिन चीन में बिक्री बढ़ने से कुछ हद तक इसकी भरपाई हो गई।
मार्च तिमाही में Cummins का नेट प्रॉफिट $824 मिलियन रहा, यानी प्रति शेयर $5.96। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा $2.0 बिलियन था, यानी प्रति शेयर $14.03। हालांकि इस बार की कमाई विश्लेषकों के अनुमान $4.92 से बेहतर रही।
इंजन और कंपोनेंट्स सेगमेंट की बिक्री में गिरावट आई, लेकिन पावर सिस्टम्स और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट की बिक्री में बढ़ोतरी से इसकी भरपाई कुछ हद तक हुई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख