return to news
  1. Crizac IPO: लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 14% का मुनाफा, ₹245 का शेयर ₹280 के भाव पर लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Crizac IPO: लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 14% का मुनाफा, ₹245 का शेयर ₹280 के भाव पर लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 09, 2025, 10:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Crizac के IPO को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 59.82 गुना सब्सक्राइब हो गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इस इश्यू को 134.35 गुना सब्सक्राइब किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 76.15 गुना भर गया।

Crizac IPO

Crizac IPO: कंपनी के शेयर BSE पर 280 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 245 रुपये प्रति शेयर था।

Crizac IPO Listing: कोलकाता बेस्ड एजुकेशन प्लेटफॉर्म Crizac की आज 9 जुलाई को शेयर बाजार में एंट्री हो गई है। इस मेनबोर्ड आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा कराया है। कंपनी के शेयर BSE पर 280 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 245 रुपये प्रति शेयर था। इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिला।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दूसरी तरफ, NSE पर Crizac के शेयरों की एंट्री 281.05 रुपये के भाव पर हुई है। लिस्टिंग के बाद भी Crizac के शेयरों में खरीदारी दिख रही है। यह स्टॉक इस समय NSE पर 283.96 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Crizac IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

Crizac के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 59.82 गुना सब्सक्राइब हो गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इस इश्यू को 134.35 गुना सब्सक्राइब किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 76.15 गुना भर गया। इसके अलावा, खुदरा निवेशकों ने अपने कोटे को 10.24 गुना सब्सक्राइब किया। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 233-245 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Crizac का आईपीओ 2 जुलाई से 4 जुलाई तक खुला था। इसके लिए दो रुपये की फेस वैल्यू पर 233-245 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इस आईपीओ में शेयरों की बिक्री पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई। इसका मतलब है कि कंपनी को आईपीओ से कोई रकम नहीं मिली।

Crizac का बिजनेस

Crizac Limited की स्थापना 2011 में हुई थी। यह एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जो एजेंटों और दुनिया भर के उच्च शिक्षा संस्थानों को इंटरनेशनल स्टूडेंट रिक्रूटमेंट (विदेशों में पढ़ने के लिए छात्रों को भेजने) की सुविधा देता है। यह कंपनी यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ काम करती है।

30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों और वित्त वर्ष 2024, 2023 और 2022 के दौरान, कंपनी ने दुनिया के 75 से ज्यादा देशों से छात्रों के एडमिशन के लिए एप्लिकेशन मंगवाए। ये सभी आवेदन दुनिया भर के एजेंटों के माध्यम से आए, जो कंपनी के अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख