मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 13:11 IST
सारांश
Copper stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि देश कुछ हफ्तों में तांबे के आयात पर टैरिफ लगा सकता है, जो पहले बताए गए समय से पहले होगा। हालांकि, इस खबर के बावजूद आज कॉपर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
शेयर सूची
Hindustan Copper के शेयरों में 3 से अधिक का उछाल देखने को मिला।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि देश कुछ हफ्तों में तांबे के आयात पर टैरिफ लगा सकता है, जो पहले बताए गए समय से पहले होगा। हालांकि, इस खबर के बावजूद आज कॉपर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
ट्रंप ने यह कदम चीन के वैश्विक तांबा बाजार पर कब्जे की कोशिश को रोकने के लिए उठाया। उन्होंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक को 1962 के ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट की धारा 232 के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया। यह वही कानून है जिसका इस्तेमाल ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में स्टील और एल्युमीनियम पर 25% वैश्विक टैरिफ लगाने के लिए किया था।
रिपोर्ट कुछ महीनों में पेश होने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। इस खबर के चलते न्यूयॉर्क में तांबे की कीमतों में उछाल आया है। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि जांच तेजी से पूरी होगी।
नवारो का दावा है कि चीन सरकारी सब्सिडी और अतिरिक्त उत्पादन क्षमता का उपयोग कर वैश्विक तांबा बाजार पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा है, ठीक वैसे ही जैसे उसने स्टील और एल्युमीनियम उद्योग में किया था।
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद से तांबे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, ऑटोमोबाइल और सेमीकंडक्टर चिप्स पर संभावित 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा ने औद्योगिक धातुओं की मांग के रुझान पर अस्थिरता पैदा कर दी है। तांबे की सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें इसकी कीमतों को सहारा दे रही हैं, जिससे इसके मजबूत प्रदर्शन का अनुमान है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने टैरिफ बढ़ाने की योजना में छूट को सीमित रखना चाहते हैं। उन्होंने इशारा दिया कि 2 अप्रैल को वे कुछ देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा कर सकते हैं। अमेरिका के व्यापारिक साझेदार पहले से ही कोशिश कर रहे हैं कि वे इन नए करों से बचने के लिए छूट हासिल कर सकें, लेकिन ट्रंप ने संकेत दिया कि ऐसी छूट पाना मुश्किल होगा।
ट्रंप ने कहा, "मुझे पता है कि कुछ छूट दी जाएंगी, और इस पर चर्चा चल रही है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलनी चाहिए।" ट्रंप का यह कदम अमेरिका में दशकों से चली आ रही मुक्त व्यापार नीति को उलटने की कोशिश है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख