return to news
  1. Citius Transnet Investment Trust का ₹1,340 करोड़ का IPO लाने का प्लान, SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज

मार्केट न्यूज़

Citius Transnet Investment Trust का ₹1,340 करोड़ का IPO लाने का प्लान, SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज

सारांश

सिटियस ट्रांसनेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने शेयर मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India, SEBI) के पास 1,340 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering, IPO) लाने की मंजूरी के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

आईपीओ

सिटियस ट्रांसनेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ लाने का प्लान

Citius Transnet Investment Trust: मुंबई बेस्ड सिटियस ट्रांसनेट इन्वेंस्टमेंट ट्रस्ट ने शेयर मार्केट में डेब्यू करने को लेकर एक कदम आगे बढ़ा लिया है। सिटियस ट्रांसनेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने शेयर मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India, SEBI) के पास 1,340 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering, IPO) लाने की मंजूरी के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, प्रस्तावित पब्लिक इश्यू में 1,340 करोड़ रुपये तक की यूनिट शामिल हैं और इसमें कुल इश्यू साइज के 25% तक स्ट्रैटजिक इन्वेस्टर पोर्शन कैप्ड हिस्सा शामिल है। 1,235 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल एसआरपीएल और कुछ चिन्हित प्रोजेक्ट्स SPVs, TEL, JSEL, Dhola और Dibang की प्रतिभूतियों के आंशिक या पूर्ण अधिग्रहण के लिए किया जाएगा, इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य उद्देश्यों के लिए निर्धारित किया जाएगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सिटियस ट्रांसनेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट एक ट्रांसपोर्ट सेक्टर-केंद्रित बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट है, जिसकी स्थापना भारत में सड़कों सहित परिवहन बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों के एक पोर्टफोलियो के अधिग्रहण, प्रबंधन और निवेश के उद्देश्य से की गई है। ट्रस्ट का प्रायोजक एपिक ट्रांसनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर यील्ड ट्रस्ट की योजनाओं के पूर्ण स्वामित्व में है, जो ईएएए इंडिया अल्टरनेटिव्स लिमिटेड (ईएएए) द्वारा प्रबंधित एक एआईएफ है।

ट्रस्ट की पोर्टफोलियो परिसंपत्तियों में नौ राज्यों में कुल 3,406.71 लेन-किलोमीटर (3,043.22 लेन-किलोमीटर से अधिक में फैली सात टोल परिसंपत्तियां और 363.49 लेन-किलोमीटर से अधिक में फैली तीन वार्षिकी परिसंपत्तियां) शामिल हैं। वित्तीय रूप से, वित्त वर्ष 2025 के दौरान परिचालन से इसका रेवेन्यू 1,987 करोड़ रुपये था और शुद्ध घाटा 417.7 करोड़ रुपये था। एक्सिस कैपिटल, एम्बिट और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। इन इकाइयों को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

PTI इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

अगला लेख