return to news
  1. Cipla Q4 results: शेयरधारकों को फाइनल के साथ मिलेगा स्पेशल डिविडेंड, 30% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

मार्केट न्यूज़

Cipla Q4 results: शेयरधारकों को फाइनल के साथ मिलेगा स्पेशल डिविडेंड, 30% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 18:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Cipla Q4 results: सिप्ला ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू एक साल पहले 6,163 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 6,730 करोड़ रुपये हो गया। घरेलू बाज़ार में रेवेन्यू FY24 की चौथी तिमाही के 2417 करोड़ रुपये से बढ़कर 2622 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर सूची

Cipla Q4 results: कंपनी को भारत, अमेरिका और अफ्रीका में अधिक बिक्री से फायदा हुआ।

Cipla Q4 results: कंपनी को भारत, अमेरिका और अफ्रीका में अधिक बिक्री से फायदा हुआ।

Cipla Q4 results: दवा कंपनी सिप्ला ने आज 13 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 1222 करोड़ रुपये हो गया। मुंबई स्थित दवा कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च अवधि के लिए 939 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी को भारत, अमेरिका और अफ्रीका में अधिक बिक्री से फायदा हुआ।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

16 रुपये का डिविडेंड घोषित

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 13 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और दवा कंपनी के 90 साल पूरे होने के अवसर पर 3 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड मंजूर किया है। इससे कुल डिविडेंड 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 16 रुपये हो जाएगा।

कैसा रहा Cipla का अलग-अलग देशों में प्रदर्शन?

सिप्ला ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू एक साल पहले 6,163 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 6,730 करोड़ रुपये हो गया। घरेलू बाज़ार में रेवेन्यू FY24 की चौथी तिमाही के 2417 करोड़ रुपये से बढ़कर 2622 करोड़ रुपये हो गया, जो 8 फीसदी की वृद्धि है।

मार्च तिमाही में इसका उत्तरी अमेरिका का रेवेन्यू बढ़कर 1,919 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि के 1,875 करोड़ रुपये से 2 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान अफ्रीका का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 1,019 करोड़ रुपये हो गया।

Cipla के FY25 के सालाना नतीजे

FY25 में कंपनी ने 5,272 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो 2023-24 में 4122 करोड़ रुपये की तुलना में 28 फीसदी अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू 25,774 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,548 करोड़ रुपये हो गया।

सिप्ला के MD और ग्लोबल CEO उमंग वोहरा ने कहा, "आगे बढ़ते हुए हमारा ध्यान अपने प्रमुख बाजारों को बढ़ाने, अपने प्रमुख ब्रांडों को आगे बढ़ाने, भविष्य की पाइपलाइन में निवेश करने के साथ-साथ नियामक मोर्चे पर समाधानों पर फोकस करने पर होगा।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख