return to news
  1. Gold-Silver Price Today (April 30): अक्षय तृतीया पर चमका सोना, चेक करें आज क्या हैं आपके शहर में दाम

मार्केट न्यूज़

Gold-Silver Price Today (April 30): अक्षय तृतीया पर चमका सोना, चेक करें आज क्या हैं आपके शहर में दाम

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 11:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold,Silver Rate Today (April 30): अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ मान जाता है। बुधवार 30 अप्रैल को इसके चलते सोने की मांग में इजाफा होने की उम्मीद है। इस बीच सोने के भावों ने मंगलवार सुबह कुछ गिरावट के बाद एक फिर तेजी पकड़ी है। वहीं, बुधवार को शुरुआती कारोबार में चांदी की कीमतें जस-की-तस बनी हैं।

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पहले सोने की कीमतों में दिखी गिरावट ज्यादा देर नहीं टिकी।

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पहले सोने की कीमतों में दिखी गिरावट ज्यादा देर नहीं टिकी।

Akshaya Tritiya Gold, Silver Rate: अक्षय तृतीया के दिन बुधवार 30 अप्रैल को भारत के घरेलू बाजार में सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सोने के भावों में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन शाम तक ये ऊपर चढ़ निकले। मंगलवार शाम को सोना ₹1,050 रुपये चढ़कर ₹99,450/10 ग्राम पर पहुंच गया था।

भारत में अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीद को शुभ माना जाता है। इसके चलते पहले से उम्मीद की जा रही थी कि मांग बढ़ने के साथ सोने के कीमतों में इजाफा हो सकता है। ग्राहकों को लुभाने के लिए Tanishq से लेकर PC Jewellers तक ने कई सोने की कीमत और मेकिंग चार्जेस पर ऑफर दे रखे हैं।

वहीं, बुधवार सुबह करीब 11 बजे भारत के ज्यादातर शहरों में सोने के भावों में ₹400 से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया। भारतीय बाजारों में 24 कैरेट सोना ₹460 की बढ़त के साथ ₹98,153/10 ग्राम के भाव पर नजर आया तो 22 कैरेट सोना ₹420 की बढ़त के साथ ₹89,983/10 ग्राम पर रहा।

देश के बड़े शहरों में सोने के भाव

देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹460 की बढ़त के साथ ₹98,153/10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना ₹420 की बढ़त के साथ ₹89,983/10 ग्राम पर रहा। मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹460 की बढ़त के साथ ₹98,007/10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना ₹420 की बढ़त के साथ ₹89,837/10 ग्राम पर रहा।

वहीं, चेन्नई में 24 कैरेट सोना ₹460 की बढ़त के साथ ₹98,146/10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना ₹420 की बढ़त के साथ ₹89,976/10 ग्राम पर रहा जबकि कोलकाता में 24 कैरेट सोना ₹460 की बढ़त के साथ ₹98,005/10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना ₹420 की बढ़त के साथ ₹89,835/10 ग्राम पर रहा।

बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹460 बढ़कर ₹98,162/10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹420 बढ़कर ₹89,992/10 ग्राम पर पहुंच गई।

भारत के प्रमुख शहरों में चांदी के भाव

वहीं, चांदी की कीमतों में बुधवार को सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान ना ही बढ़त दर्ज की गई है और ना गिरावट। एक किलो चांदी का भाव ₹1,03,500 रहा। प्रमुख शहरों की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में ₹1,03,500, मुंबई में ₹1,02,800, चेन्नई में ₹1,03,900 और कोलकाता में ₹1,04,300 की कीमत पर रही।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख