return to news
  1. Buzzing stocks: Yes Bank, M&M समेत कई शेयरों में दिख रहा है एक्शन, क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह?

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Yes Bank, M&M समेत कई शेयरों में दिख रहा है एक्शन, क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह?

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 12:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: Yes Bank के शेयरों में आज 9% का उछाल आया है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान की फाइनेंशियल दिग्गज सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) मुंबई स्थित लेंडर में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए फिर से मैदान में है।

शेयर सूची

Stock Market: शुरुआती कारोबार में Sensex-Nifty बढ़त के साथ खुले, लेकिन बाद में इसमें बिकवाली का दबाव भी देखने को मिला।

Stock Market: शुरुआती कारोबार में Sensex-Nifty बढ़त के साथ खुले, लेकिन बाद में इसमें बिकवाली का दबाव भी देखने को मिला।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 6 मई को उतार-चढ़ाव दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में Sensex-Nifty बढ़त के साथ खुले, लेकिन बाद में इसमें बिकवाली का दबाव भी देखने को मिला। इस बीच कई शेयरों में आज तगड़ा एक्शन भी है। इन शेयरों में Yes Bank, Cummins India, Coforge, Mahindra & Mahindra, Indian Hotels Company, Chambal Fertilisers and Chemicals, Gravita India, DCM Shriram और Pharma stocks शामिल हैं।

Yes Bank

यस बैंक के शेयरों में आज 9% का उछाल आया है। दरअसल, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की फाइनेंशियल दिग्गज सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) मुंबई स्थित लेंडर में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए फिर से मैदान में है। SBI, जिसकी यस बैंक में 23.97 फीसदी हिस्सेदारी है, अपनी हिस्सेदारी का 20 फीसदी तक SMBC को बेच सकता है।

Coforge

कोफोर्ज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कोफोर्ज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 261 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड PAT दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 223.7 करोड़ रुपये की तुलना में 17 फीसदी अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू भी 47 फीसदी बढ़कर 3,409.9 करोड़ रुपये हो गया।

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी की बढ़त देखी गई। ऑटो कंपनी ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे घोषित किए। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 22 फीसदी बढ़कर 2437 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, रेवेन्यू भी 24 फीसदी बढ़कर 31609 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Indian Hotels Company

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 6 मई को 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दिखी। यह गिरावट मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹522 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹418 करोड़ से 25 फीसदी अधिक है।

Cummins India

Cummins India के शेयर आज 6 मई को 8 फीसदी तक टूट गए। दरअसल, पैरेंट कंपनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के कारण पूरे साल के लिए अपने गाइडेंस को वापस ले लिया है। Cummins के CEO जेनिफर रम्सी ने कहा कि कंपनी "टैरिफ के चलते बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता" के कारण अपना फुल-ईयर गाइडेंस वापस ले रही है।

Chambal Fertilisers and Chemicals

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ने NSE पर 708.45 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। निफ्टी 500, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी DIV OPPS 50, निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400, निफ्टी स्मॉलकैप 250, निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25, और निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स में इसे शामिल किया गया है।

Gravita India

ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में आज मुनाफावसूली दिख रही है। चौथी तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 1040 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, नेट प्रॉफिट में 37 फीसदी का उछाल आया है।

DCM Shriram

डीसीएम श्रीराम के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। 6 मई को 11 फीसदी की बढ़त के साथ यह 1,128 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं।

Pharma Stocks

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घरेलू दवा कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं। इस खबर के बाद भारत की दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। Sun Pharma, Cipla और Biocon के शेयरों में दबाव है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख