return to news
  1. Buzzing Stocks: IT, Pharma से Vodafone Idea और Ola Electric तक, आज इन शेयरों ने मचाई धूम

मार्केट न्यूज़

Buzzing Stocks: IT, Pharma से Vodafone Idea और Ola Electric तक, आज इन शेयरों ने मचाई धूम

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड December 19, 2025, 14:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vodafone Idea (Vi) के शेयर आज 2.65 फीसदी उछल गए हैं। दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी सब्सिडियरी वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (VITIL) ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके ₹3300 करोड़ जुटा लिए हैं।

शेयर सूची

Buzzing stocks

आज Vodafone Idea, Shriram Finance, Shree Cement जैसे शेयरों में तगड़ा एक्शन दिख रहा है।

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 19 दिसंबर को तेजी नजर आ रही है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 389.87 अंकों की बढ़त है और यह 84871.68 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी तरफ Nifty 50 भी 133 अंकों की तेजी के साथ 25,946.60 के लेवल पर पहुंच गया है। इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें आज एक्शन दिख रहा है। इस लिस्ट में Vodafone Idea, Shriram Finance, Shree Cement, IT stocks, HCL Tech, BLS International, Ola Electric, Pharma stocks, Niraj Cement और GPT Infraprojects जैसे शेयर शामिल हैं। यहां हम जानेंगे कि इन शेयरों में तेजी की क्या वजह है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Vodafone Idea

कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयर आज 2.65 फीसदी उछल गए हैं। दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी सब्सिडियरी वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (VITIL) ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके ₹3300 करोड़ जुटा लिए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है।

Shriram Finance

Shriram Finance के शेयरों में आज 4.37 फीसदी की तेजी है और यह 911.35 रुपये के अपने 52-वीक हाई पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने MUFG बैंक के साथ ₹39,618 करोड़ (लगभग $4.4 बिलियन) के निवेश के लिए एग्रीमेंट को मंजूरी दी है। NBFC ने कहा कि यह फंड इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जुटाया जाएगा, जिससे MUFG बैंक को कंपनी में पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर 20% हिस्सेदारी मिल जाएगी।

Shree Cement

Shree Cement के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की गिरावट है। कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसके मैनेजमेंट ने मज़दूरों के असहयोग के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर के बलौदा बाज़ार में स्थित कंपनी के सीमेंट प्लांट में 18 दिसंबर, 2025 से लॉकआउट घोषित कर दिया है। कंपनी ने आगे कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रही है और सही समय पर आगे के डेवलपमेंट के बारे में अपडेट देगी।

IT stocks

आज Infosys और TCS समेत कई आईटी शेयरों में खरीदारी हो रही है। दरअसल, गुरुवार को Accenture Plc ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी ने इस तिमाही में $18.7 अरब डॉलर का रेवेन्यू कमाया, जो कंपनी के अपने अनुमान के ऊपरी स्तर पर रहा। बेहतर नतीजों के चलते निवेशकों का भरोसा आईटी सेक्टर पर बढ़ा है।

HCL Tech

HCL Tech के शेयरों में आज 1.29 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह Hewlett Packard Enterprise के Telco Solutions Business को USD 160 मिलियन में खरीदेगी, जिसमें FY25 परफॉर्मेंस के आधार पर USD 15 मिलियन का इंसेंटिव भी शामिल है।

BLS International

BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर आज 7 फीसदी से अधिक उछल गए। दरअसल, कंपनी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 11 अक्टूबर, 2025 को कंपनी ने बताया था कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड को MEA टेंडर और विदेशों में भारतीय मिशनों में दो साल के लिए हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। कंपनी ने कहा कि उसने दिल्ली हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करके बैन को चुनौती दी थी, और अब कोर्ट ने MEA के बैन के आदेश को रद्द कर दिया है।

Ola Electric

Ola Electric Mobility के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने गुरुवार को कन्फर्म किया कि फाउंडर की पर्सनल शेयरहोल्डिंग के एक हिस्से का वन-टाइम, लिमिटेड मॉनेटाइजेशन पूरा हो गया है। यह लगभग ₹260 करोड़ के प्रमोटर-लेवल लोन को पूरी तरह से चुकाने के लिए किया गया था।

Pharma stocks

आज Wockhardt के शेयर करीब 5% चढ़ गए। इसके अलावा Laurus Labs और Divi’s Laboratories में करीब 3% की तेजी आई। दरअसल अमेरिकी सीनेट ने Biosecure Act को पास कर दिया। इस कानून के तहत कुछ चीनी बायोटेक कंपनियों को अमेरिकी सरकार से फंडिंग नहीं मिलेगी। अमेरिका जब चीन पर निर्भरता कम करेगा, तो भारतीय फार्मा कंपनियों को फायदा मिल सकता है। इसी उम्मीद में भारतीय फार्मा शेयरों में तेजी देखी गई।

Niraj Cement, GPT Infraprojects

GPT Infraprojects और Niraj Cement के शेयरों में आज शुक्रवार को 9 फीसदी तक की तेजी दिख रही है। दरअसल, इन कंपनियों ने ऑर्डर मिलने की खबर दी। GPT इंफ्रा JV को ₹1,804.5 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके अलावा नीरज सीमेंट JV को भी ₹322.3 करोड़ का हाईवे प्रोजेक्ट मिला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख