मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड December 19, 2025, 14:04 IST
सारांश
Vodafone Idea (Vi) के शेयर आज 2.65 फीसदी उछल गए हैं। दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी सब्सिडियरी वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (VITIL) ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके ₹3300 करोड़ जुटा लिए हैं।

आज Vodafone Idea, Shriram Finance, Shree Cement जैसे शेयरों में तगड़ा एक्शन दिख रहा है।
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयर आज 2.65 फीसदी उछल गए हैं। दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी सब्सिडियरी वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (VITIL) ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके ₹3300 करोड़ जुटा लिए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है।
Shriram Finance के शेयरों में आज 4.37 फीसदी की तेजी है और यह 911.35 रुपये के अपने 52-वीक हाई पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने MUFG बैंक के साथ ₹39,618 करोड़ (लगभग $4.4 बिलियन) के निवेश के लिए एग्रीमेंट को मंजूरी दी है। NBFC ने कहा कि यह फंड इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जुटाया जाएगा, जिससे MUFG बैंक को कंपनी में पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर 20% हिस्सेदारी मिल जाएगी।
Shree Cement के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की गिरावट है। कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसके मैनेजमेंट ने मज़दूरों के असहयोग के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर के बलौदा बाज़ार में स्थित कंपनी के सीमेंट प्लांट में 18 दिसंबर, 2025 से लॉकआउट घोषित कर दिया है। कंपनी ने आगे कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रही है और सही समय पर आगे के डेवलपमेंट के बारे में अपडेट देगी।
आज Infosys और TCS समेत कई आईटी शेयरों में खरीदारी हो रही है। दरअसल, गुरुवार को Accenture Plc ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी ने इस तिमाही में $18.7 अरब डॉलर का रेवेन्यू कमाया, जो कंपनी के अपने अनुमान के ऊपरी स्तर पर रहा। बेहतर नतीजों के चलते निवेशकों का भरोसा आईटी सेक्टर पर बढ़ा है।
HCL Tech के शेयरों में आज 1.29 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह Hewlett Packard Enterprise के Telco Solutions Business को USD 160 मिलियन में खरीदेगी, जिसमें FY25 परफॉर्मेंस के आधार पर USD 15 मिलियन का इंसेंटिव भी शामिल है।
BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर आज 7 फीसदी से अधिक उछल गए। दरअसल, कंपनी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 11 अक्टूबर, 2025 को कंपनी ने बताया था कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड को MEA टेंडर और विदेशों में भारतीय मिशनों में दो साल के लिए हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। कंपनी ने कहा कि उसने दिल्ली हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करके बैन को चुनौती दी थी, और अब कोर्ट ने MEA के बैन के आदेश को रद्द कर दिया है।
Ola Electric Mobility के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने गुरुवार को कन्फर्म किया कि फाउंडर की पर्सनल शेयरहोल्डिंग के एक हिस्से का वन-टाइम, लिमिटेड मॉनेटाइजेशन पूरा हो गया है। यह लगभग ₹260 करोड़ के प्रमोटर-लेवल लोन को पूरी तरह से चुकाने के लिए किया गया था।
आज Wockhardt के शेयर करीब 5% चढ़ गए। इसके अलावा Laurus Labs और Divi’s Laboratories में करीब 3% की तेजी आई। दरअसल अमेरिकी सीनेट ने Biosecure Act को पास कर दिया। इस कानून के तहत कुछ चीनी बायोटेक कंपनियों को अमेरिकी सरकार से फंडिंग नहीं मिलेगी। अमेरिका जब चीन पर निर्भरता कम करेगा, तो भारतीय फार्मा कंपनियों को फायदा मिल सकता है। इसी उम्मीद में भारतीय फार्मा शेयरों में तेजी देखी गई।
GPT Infraprojects और Niraj Cement के शेयरों में आज शुक्रवार को 9 फीसदी तक की तेजी दिख रही है। दरअसल, इन कंपनियों ने ऑर्डर मिलने की खबर दी। GPT इंफ्रा JV को ₹1,804.5 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके अलावा नीरज सीमेंट JV को भी ₹322.3 करोड़ का हाईवे प्रोजेक्ट मिला है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।