return to news
  1. Buzzing stocks: Just Dial, Suzlon समेत कई शेयरों में जबरदस्त हलचल, तिमाही नतीजे समेत ये हैं वजहें

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Just Dial, Suzlon समेत कई शेयरों में जबरदस्त हलचल, तिमाही नतीजे समेत ये हैं वजहें

Upstox

4 min read | अपडेटेड April 21, 2025, 12:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: Just Dial के शेयरों में 11 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है और यह 1,022.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। मार्च तिमाही में Just Dial का रेवेन्यू 289.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो ईयर ऑन ईयर 7% की ग्रोथ दिखाता है। वहीं कंपनी का EBITDA 86.1 करोड़ रुपये रहा।

शेयर सूची

Buzzing stocks: Suzlon Energy में करीब 7 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

Buzzing stocks: Suzlon Energy में करीब 7 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 21 अप्रैल को शानदार रैली आई है। BSE Sensex और Nifty 50 में से अधिक का उछाल है। इस रैली में कई दिग्गज शेयरों का योगदान है। HDFC Bank और ICICI Bank के मजबूत नतीजों ने आज बैंकिंग शेयरों में जोश भर दिया है।

इसके अलावा, कई अन्य शेयरों में भी आज एक्शन दिख रहा है। इनमें Just Dial, Suzlon Energy, Gensol Engineering, Infosys और Yes Bank जैसे शेयर शामिल हैं। यहां यह भी बताया गया है कि इन शेयरों में एक्शन की वजह क्या है।

HDFC Bank

HDFC Bank के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की तेजी है। बैंक का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 6.7% बढ़ा है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹16,511.85 करोड़ से बढ़कर ₹17,616.14 करोड़ हो गया। बैंक की NII दिसंबर तिमाही में ₹29,080 करोड़ की तुलना में मार्च तिमाही में बढ़कर ₹32,066 करोड़ हो गई, जो कि सालाना 10.3% अधिक है।

ICICI Bank

ICICI Bank के शेयरों में भी एक फीसदी से अधिक की बढ़त है। जनवरी-मार्च तिमाही में ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 12629.58 करोड़ रुपये हो गया। पिछली दिसंबर तिमाही के मुकाबले शुद्ध लाभ में 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई।

Just Dial

Just Dial के शेयरों में 11 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है और यह 1,022.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। मार्च तिमाही में Just Dial का रेवेन्यू 289.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो ईयर ऑन ईयर 7% की ग्रोथ दिखाता है। वहीं कंपनी का EBITDA 86.1 करोड़ रुपये रहा, जो ईयर ऑन ईयर 21.9% की शानदार ग्रोथ दर्शाता है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 157.6 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल 36.3% की दमदार ग्रोथ दिखाता है।

Suzlon Energy

Suzlon Energy में करीब 7 फीसदी की तेजी नजर आ रही है और यह 58.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी की गई है, जिसमें विंड टर्बाइनों के निर्माण में प्रयुक्त प्रमुख कंपोनेंट्स की स्थानीय स्तर पर सप्लाई को अनिवार्य बनाया गया है। इन कंपोनेंट्स को भारतीय वेंडर्स से खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है।

Gensol Engineering

Gensol Engineering के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। पिछले हफ्ते अपने अंतरिम आदेश में सेबी ने भाइयों- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक सिक्योरिटी मार्केट में प्रवेश करने से रोक दिया था।

International Gemmological

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। दरअसल, ब्लैकस्टोन समर्थित कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 141 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने एक साल पहले 126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

HDFC AMC

HDFC AMC के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की तेजी है और यह 4,477.70 रुपये पर पहुंच गया है। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना 30 फीसदी बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया।

Yes Bank

Yes Bank के शेयरों आज 5 फीसदी बढ़कर 18.95 रुपये पर पहुंच गया। बैंक के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 63.7 फीसदी का उछाल आया है। बैंक ने इस अवधि में 738.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 452 करोड़ रुपये था।

Infosys

Infosys के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की तेजी है और यह 1464.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹7,969 करोड़ से घटकर ₹7,033 करोड़ रह गया, लेकिन रेवेन्यू में 8% की सालाना बढ़त देखी गई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख