क्या लौट आया 1987 का 'Black Monday' क्रैश?

7 अप्रैल 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

शेयर बाजारों में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हाइक के बाद भारी बिकवाली हो रही है। इस बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या 1987 जैसा भयावह ‘ब्लैक मंडे’ फिर से दरवाजे पर दस्तक दे चुका है?

19 अक्टूबर 1987 को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई थी। इस दिन को 'ब्लैक मंडे' कहा जाता है। इसके पहले भी बाजारों में मंदी के संकेत दिखने लगे थे।

1987 का ब्लैक मंडे क्या था?

इस दिन Dow Jones इंडेक्स में करीब 22.6% की गिरावट दर्ज की गई थी। यह अब तक की सबसे बड़ी एक-दिन की गिरावट थी। इस दिन S&P 30% गिर गया था। 

Dow Jones में बड़ी गिरावट

यह गिरावट सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रही, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और भारत जैसे देशों पर भी असर पड़ा।

दुनियाभर में असर

इस क्रैश की मुख्य वजहें थीं – शेयरों के ज्यादा दाम, ट्रेडिंग में ऑटोमेटिक सिस्टम, और निवेशकों का डर। कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए बड़े पैमाने पर शेयर बेचे गए।

गिरावट की वजहें

इस घटना ने निवेशकों के आत्मविश्वास को हिला दिया और बाजार में लंबे समय तक अस्थिरता रही।

बाजार में बेचैनी का माहौल

वित्तीय विश्लेषक जिम क्रैमर ने चेतावनी दी है कि बाजार ब्लैक मंडे 2.0 की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ और ग्लोबल टेंशन की वजह से यह स्थिति बन रही है।

एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता

टैरिफ हाइक से इन देशों को सबसे ज्यादा नुकसान

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें