return to news
  1. Bharti Airtel Q4 Results: 5 गुना उछाल के साथ ₹11,000 Cr के पार नेट प्रॉफिट, आज शेयर्स पर रहेगा फोकस

मार्केट न्यूज़

Bharti Airtel Q4 Results: 5 गुना उछाल के साथ ₹11,000 Cr के पार नेट प्रॉफिट, आज शेयर्स पर रहेगा फोकस

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 08:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bharti Airtel Shares in Focus (May 14): टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को जारी FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों में स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसका नेट प्रॉफिट पांच गुना बढ़कर ₹11 हजार करोड़ के पार पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि शुल्क बढ़ोतरी के प्रभाव के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। वहीं, कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY25 के लिए ₹16 के डिविडेंड का प्रस्ताव भी दिया है।

शेयर सूची

Bharti Airtel ने FY25 के लिए ₹16 के अंतिम डिविडेंड के प्रस्ताव का ऐलान भी किया है।

Bharti Airtel ने FY25 के लिए ₹16 के अंतिम डिविडेंड के प्रस्ताव का ऐलान भी किया है।

Bharti Airtel Share Price: भारत की अग्रणी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel (Bharti Airtel) ने मंगलवार 13 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी आमदनी का ब्योरा स्टॉक एक्सचेंज के सामने पेश किया। कंपनी ने बाजार को बताया कि जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब पांच गुना बढ़ गया।

नतीजे आने के बाद आज, बुधवार 14 मई को Bharti Airtel के शेयर्स पर फोकस बना रहेगा। इसके पहले मंगलवार को कारोबार खत्म होने तक कंपनी के शेयर्स में करीब 2.68% की गिरावट दर्ज की गई थी और ये ₹1,820.60 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।

Bharti Airtel ने बताया कि मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट लंबी छलांग लगाते हुए 11,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से शुल्क बढ़ोतरी के प्रभाव के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। Bharti Airtel ने एक साल पहले इसी अवधि में Q4FY24 के दौरान 2,071.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही में ऑपरेशन्स से उसकी आमदनी 27 प्रतिशत बढ़कर 47,876.2 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2024 की तिमाही में 37,599.1 करोड़ रुपये था। Bharti Airtel India का राजस्व सालाना आधार पर 28.8 प्रतिशत बढ़कर 36,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के लिए यह वृद्धि जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित शुल्क वृद्धि से लाभान्वित होने के कारण हुई है। मार्च तिमाही में एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 245 रुपये हो गया, जो एक साल पहले 209 रुपये था।

जनवरी सेम मार्च के बीच की तिमाही में कंपनी के भारतीय ग्राहकों का आधार बढ़कर 42.4 करोड़ हो गया। वहीं, समूचे वित्त वर्ष (2024-25) की बात करें तो इस दौरान एयरटेल ने 33,556 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 7,467 करोड़ रुपये का लगभग पांच गुना है।

पिछले वित्त वर्ष में Bharti Airtel का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 के 1,49,982.4 करोड़ रुपये से 15.33 प्रतिशत बढ़कर 1,72,985.2 करोड़ रुपये हो गया।

नतीजों के ऐलान के साथ कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹5 की फेस फैल्यू के हर पेड-अप इक्विटी शेयर और ₹4 के आंशिक पेड-अप इक्विटी शेयर पर FY25 के लिए ₹16 अंतिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है। शेयरधारकों से हरी झंडी मिलने के बाद डिविडेंड जारी किया जाएगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख