return to news
  1. Bharti Airtel rights issue: बोर्ड ने बचे हुए ₹15,700 करोड़ के हिस्से पर ₹401.25 प्रति शेयर के कॉल को दी मंजूरी, कब है रिकॉर्ड डेट?

मार्केट न्यूज़

Bharti Airtel rights issue: बोर्ड ने बचे हुए ₹15,700 करोड़ के हिस्से पर ₹401.25 प्रति शेयर के कॉल को दी मंजूरी, कब है रिकॉर्ड डेट?

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 19, 2025, 16:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bharti Airtel: भारती एयरटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ‘राइट्स इश्यू’ के बचे हुए 15,700 करोड़ रुपये के आंशिक रूप से चुकता 39.2 करोड़ शेयर के लिए संबंधित शेयरधारकों से राशि मांगे जाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि प्रति शेयर 401.25 रुपये है।

शेयर सूची

भारती एयरटेल

Bharti Airtel rights issue: बोर्ड ने बचे हुए ₹15,700 करोड़ के हिस्से पर ₹401.25 प्रति शेयर के कॉल को दी मंजूरी

टेलिकॉम सेक्टर की टॉप कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ‘राइट्स इश्यू’ के बचे हुए 15,700 करोड़ रुपये के आंशिक रूप से चुकता 39.2 करोड़ शेयर के लिए संबंधित शेयरधारकों से राशि मांगे जाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि प्रति शेयर 401.25 रुपये है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास आंशिक रूप से चुकता शेयर हैं, उन्हें अब 401.25 रुपये प्रति शेयर एक बार में जमा करना होगा। कंपनी ने कहा कि आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से उधारों (संचित ब्याज सहित) के पूर्व-भुगतान/पुनर्भुगतान और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। भारतीय एयरटेल के शेयर आज .27% बढ़कर 2,097.70 रुपये पर क्लोज हुए, इस तरह से प्रति शेयर 5.70 रुपये की बढ़त देखने को मिली।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
भारती एयरटेल ने क्या कहा?

इसके साथ, कंपनी के भारत में परिचालन से उत्पन्न होने वाली नकदी के कारण, दूरसंचार विभाग की देनदारियों और वित्त पट्टे के दायित्वों को छोड़कर, निकट भविष्य में कंपनी के भारत में परिचालन प्रभावी रूप से शुद्ध रूप से ऋण-मुक्त होने की उम्मीद है। इससे दूरसंचार कंपनी का बहीखाता मजबूत होगा। एयरटेल ने गुरुवार शाम शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा, ‘...कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 सितंबर 2021 के प्रस्ताव पत्र के अनुसार कंपनी द्वारा ‘राइट्स बेसिस’ पर जारी किए गए 5 रुपये अंकित मूल्य (1.25 रुपये प्रति शेयर का भुगतान मूल्य) के 3,92,287,662 आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर 401.25 रुपये प्रति शेयर (397.50 रुपये के प्रीमियम सहित) की पहली एवं अंतिम मांग को मंजूरी दे दी है।’

कब है रिकॉर्ड डेट?

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयर के उन धारकों का निर्धारण करने के लिए 6 फरवरी, 2026 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है। संबंधित शेयरधारकों को मांग अनुरोध के मुताबिक भुगतान करना होगा। भुगतान अवधि 2 मार्च 2026 को शुरू होगी और 16 मार्च 2026 को खत्म होगी। कंपनी ने कहा कि शेयर बाजारों पर कंपनी के आंशिक रूप से चुकता शेयर का कारोबार 6 फरवरी 2026 से निलंबित कर दिया जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
PTI इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख