मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड May 06, 2025, 15:06 IST
सारांश
Bank of Baroda Q4 Results: भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मंगलवार को FY25 की आखिरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक ने बताया है कि इस तिमाही में उसे नेट प्रॉफिट में 3% इजाफा हुआ है। इसके साथ ही शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया गया है। वहीं, बैंक के स्टॉक शेयर बाजार में गिरावट का सामना कर रहे हैं।
शेयर सूची
Shares of Bank of Baroda plunged 10% to ₹224.21 apiece on the National Stock Exchange post earnings announcement.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही का लेखा-जोखा पेश करते हुए बताया कि उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.29% उछाल के साथ ₹5,047.73 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान BoB का प्रॉफिट ₹4,886.49 करोड़ था।
हालांकि, पब्लिक सेक्टर बैंक की ब्याज से नेट आमदनी पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 6.6% नीचे आ गई। यह इस साल ₹11,019 करोड़ पर सिमट गई जबकि पिछले साल Q4 में ₹11,793 करोड़ थी।
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रोस नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट (NPA) 2.26% रहा जो अक्टूबर से दिसंबर की पिछली तिमाही के दौरान 2.43% था। बैंक का नेट NPA 0.58% रहा जो पिछले तिमाही में 0.59% था।
BoB का ग्रोस स्लिपेज पिछली तिमाही के ₹2,915 करोड़ की तुलना में इस तिमाही के दौरान ₹3,159 करोड़ रहा जबकि बैंक के राइट-ऑफ इस बार ₹1,662 करोड़ के रहे जो पिछली तिमाही में ₹1,167 करोड़ के बराबर थे। इसके अलावा बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (net interest margin, NIM) इस तिमाही में 2.86% रहा जो पिछली तिमाही में 2.94% था।
नतीजों का ऐलान करते हुए बैंक ने शेयरधारकों को FY25 के लिए ₹8.35 प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने के प्रस्ताव की जानकारी भी दी। 29वीं सालाना जनरल मीटिंग में हरी झंडी मिलने के बाद ये डिविडेंड दिया जाएगा। इसके लिए रेकॉर्ड डेट एक महीने बाद, यानी 6 जून तय की गई है।
नतीजे आने के पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर्स करीब 6% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। नतीजे आने के कुछ ही देर में दोपहर 14:57 बजे ये बुरी तरह लुढ़ककर 10% के घाटे के साथ ₹224.21 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। एक दिन पहले सोमवार को ₹249.13 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख