मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 18:11 IST
सारांश
Bajaj Housing Fin Q4 results: इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) तिमाही के दौरान 0.27% के मुकाबले 0.29% रही। चौथी तिमाही में नेट NPA 0.11% रहा, जबकि Q4FY25 में यह 0.10% था। स्टेज 3 एसेट्स पर प्रोविजनिंग कवरेज रेशियो 60% रहा।
शेयर सूची
Bajaj Housing Fin Q4: वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की नेट टोटल इनकम 34 फीसदी बढ़कर ₹958 करोड़ हो गई।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की नेट टोटल इनकम 34 फीसदी बढ़कर ₹958 करोड़ हो गई, जो कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ₹717 करोड़ थी।
इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) तिमाही के दौरान 0.27% के मुकाबले 0.29% रही। चौथी तिमाही में नेट NPA 0.11% रहा, जबकि Q4FY25 में यह 0.10% था। स्टेज 3 एसेट्स पर प्रोविजनिंग कवरेज रेशियो 60% रहा। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 31% बढ़कर ₹823 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹629 करोड़ थी।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का AUM 31 मार्च 2024 तक ₹91,370 करोड़ से 26% बढ़कर 31 मार्च 2025 तक ₹1,14,684 करोड़ हो गया। कंपनी के डिसबर्सल में Q4 FY25 में 25% की वृद्धि हुई, जो Q4 FY24 के दौरान ₹11,393 करोड़ से बढ़कर Q4 FY25 के दौरान ₹14,254 करोड़ हो गया।
कंपनी ने अपने मैनेजमेंट टीम को मजबूत किया है और अब वह भविष्य में रणनीतिक बिजनेस यूनिट्स (SBUs) और छोटे शहरों के बाजारों में FY26 के लिए गहराई से निवेश करेगी। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पास 31 मार्च 2025 तक ₹2,394 करोड़ का लिक्विडिटी बफर था। उस तिमाही में कंपनी की लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) 191% रही, जबकि नियमों के अनुसार यह 100% होना जरूरी होता है।
कंपनी टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल कर रही है ताकि अलग-अलग प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाया जा सके। ई-एग्रीमेंट और ऑनलाइन कस्टमर ऑनबोर्डिंग जैसी नई पहलें अच्छा रिजल्ट दे रही हैं। मार्च 2025 में इनका उपयोग 93% और 80% तक पहुंच गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख