मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 13:11 IST
सारांश
पिछले एक महीने में Bajaj Finance के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 31 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को 34 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 26 फीसदी का मुनाफा कराया है।
शेयर सूची
Bajaj Finance के बोर्ड की बैठक 29 अप्रैल 2025 होने वाली है, जिसमें कई प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा।
इस बीच यह शेयर आज 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9324 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इन प्रस्तावित उपायों का मकसद शेयरधारक मूल्य को बढ़ाना और बाजार में बजाज फाइनेंस के स्टॉक की लिक्विडिटी में सुधार करना है। बोर्ड मीटिंग के नतीजों पर निवेशकों और बाजार विश्लेषकों की नजर रहेगी।
बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।
इसके अलावा, स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर किसी कंपनी द्वारा अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं तो छोटे निवेशख उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट कर देती है। कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।
बजाज फाइनेंस भारत की एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो कंज्यूमर फाइनेंस, छोटे बिजनेस को लोन और कॉमर्शियल लोन जैसी कई वित्तीय सेवाएं देती है। कंपनी के रणनीतिक फैसले निवेशकों की भावना और बाजार की दिशा को प्रभावित करते हैं।
पिछले एक महीने में बजाज फाइनेंस की कंपनी में 2 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 31 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को 34 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 26 फीसदी का मुनाफा कराया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख