return to news
  1. Bajaj Finance जल्द ही स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड पर लेगी फैसला, 29 अप्रैल को होगी बोर्ड मीटिंग

मार्केट न्यूज़

Bajaj Finance जल्द ही स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड पर लेगी फैसला, 29 अप्रैल को होगी बोर्ड मीटिंग

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 13:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले एक महीने में Bajaj Finance के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 31 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को 34 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 26 फीसदी का मुनाफा कराया है।

शेयर सूची

Bajaj Finance के बोर्ड की बैठक 29 अप्रैल 2025 होने वाली है, जिसमें कई प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा।

Bajaj Finance के बोर्ड की बैठक 29 अप्रैल 2025 होने वाली है, जिसमें कई प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा।

Bajaj Finance Share: बजाज फाइनेंस लिमिटेड जल्द ही अंतरिम डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू पर फैसला लेगी। कंपनी के बोर्ड की बैठक 29 अप्रैल 2025 होने वाली है, जिसमें इन प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

इस बीच यह शेयर आज 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9324 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इन प्रस्तावित उपायों का मकसद शेयरधारक मूल्य को बढ़ाना और बाजार में बजाज फाइनेंस के स्टॉक की लिक्विडिटी में सुधार करना है। बोर्ड मीटिंग के नतीजों पर निवेशकों और बाजार विश्लेषकों की नजर रहेगी।

क्या होता है Bonus और Stock Split

बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।

इसके अलावा, स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर किसी कंपनी द्वारा अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं तो छोटे निवेशख उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट कर देती है। कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।

Bajaj Finance का बिजनेस

बजाज फाइनेंस भारत की एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो कंज्यूमर फाइनेंस, छोटे बिजनेस को लोन और कॉमर्शियल लोन जैसी कई वित्तीय सेवाएं देती है। कंपनी के रणनीतिक फैसले निवेशकों की भावना और बाजार की दिशा को प्रभावित करते हैं।

Bajaj Finance के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में बजाज फाइनेंस की कंपनी में 2 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 31 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को 34 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 26 फीसदी का मुनाफा कराया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख