return to news
  1. Baazar Style, V-Mart और V2 Retail में जमकर खरीदारी, मजबूत Q4 बिजनेस अपडेट का असर

मार्केट न्यूज़

Baazar Style, V-Mart और V2 Retail में जमकर खरीदारी, मजबूत Q4 बिजनेस अपडेट का असर

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 15:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Baazar Style Retail ने 2 अप्रैल को अपनी Q4FY25 की रिपोर्ट जारी की। कंपनी की इस तिमाही में आय 55% बढ़कर ₹345.6 करोड़ हो गई। पूरे FY25 के दौरान, कंपनी की कुल आय ₹1343.8 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹972.7 करोड़ की तुलना में 38% अधिक है।

शेयर सूची

Baazar Style Retail के शेयरों में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Baazar Style Retail के शेयरों में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

आज 2 अप्रैल को V-Mart Retail, Baazar Style और V2 Retail के शेयरों में 20 फीसदी तक की मजबूत तेजी दर्ज की गई। दरअसल, इन कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में पॉजिटिव बिजनेस अपडेट जारी किया है। इस खबर के बीच इन शेयरों में आज खरीदारी हो रही है।

Baazar Style Retail के शेयरों में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 312.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, V-Mart Retail में 12 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। V2 Retail के शेयर भी 5 फीसदी तक चढ़ गए हैं।

Baazar Style Retail का Q4 अपडेट

बाज़ार स्टाइल रिटेल ने 2 अप्रैल को अपनी Q4FY25 की रिपोर्ट जारी की। कंपनी की इस तिमाही में आय 55% बढ़कर ₹345.6 करोड़ हो गई। पूरे FY25 के दौरान, कंपनी की कुल आय ₹1343.8 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹972.7 करोड़ की तुलना में 38% अधिक है।

मार्च तिमाही में बाज़ार स्टाइल रिटेल के कुल स्टोर की संख्या 32% बढ़कर 214 हो गई। प्रति वर्गफुट बिक्री भी 19% बढ़कर ₹679 प्रति माह हो गई। इस तिमाही में कंपनी ने 15 नए स्टोर खोले। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) Q4FY25 में 20% और पूरे वित्त वर्ष FY25 में 13% रही।

V-Mart Retail का Q4 बिजनेस अपडेट

V-Mart Retail ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही में 17% की वृद्धि के साथ ₹780 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। हालांकि, इसकी डिजिटल मार्केटप्लेस LimeRoad की आय में 47% की गिरावट देखी गई। इस तिमाही के दौरान, कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 4, बिहार और झारखंड में 2-2, और पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में 1-1 नए स्टोर खोलकर कुल 13 नए स्टोर जोड़े। इसके अलावा, Q4 में 4 स्टोर बंद किए गए। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) तिमाही के दौरान 8% और पूरे वित्त वर्ष के लिए 11% रही।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में V-Mart का कुल रेवेन्यू ₹3,254 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹2,786 करोड़ की तुलना में 17% अधिक है। कंपनी ने सालभर में 62 नए स्टोर खोले और 9 स्टोर बंद किए, जिससे 31 मार्च 2025 तक कुल स्टोर्स की संख्या 497 हो गई।

V2 Retail का Q4 अपडेट

V2 रिटेल ने 2 अप्रैल को अपनी Q4FY25 की रिपोर्ट जारी की, जिसमें कंपनी की आय 69% बढ़कर ₹499 करोड़ हो गई। इस वृद्धि के पीछे बेहतर प्रोडक्ट डिमांड, स्टोर एक्सपीरियंस में सुधार और मजबूत सप्लाई चेन मैनेजमेंट को कारण बताया गया। SSSG 24% रही, जबकि प्रति वर्गफुट बिक्री ₹896 दर्ज की गई।

इस तिमाही में कंपनी ने 29 नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोर की संख्या 189 हो गई, और कुल रिटेल एरिया 20.27 लाख वर्गफुट तक पहुंच गया, खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार हुआ। पूरे वित्त वर्ष FY25 में, V2 रिटेल ने 74 नए स्टोर खोले और 2 स्टोर बंद किए।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख